5 Dariya News

डी.पी.एस.वल्र्ड स्कूल के वार्षिक समागम में बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन

स्टेज पर कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया

5 Dariya News

जीरकपुर 13-Nov-2016

डीपीएस वल्र्ड स्कूल, जीरकपुर का पहला वार्षिक समागम धूमधाम से संपन्न हो गया। इस दौरान छात्रों ने स्टेज पर कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खरशीद मुख्यातिथी थे, जबकि डीपीएस वल्र्ड फाउंडेशन के चेयरपर्सन लुईस खुरशीद विशेष अतिथी थे। इस अवसर पर डीपीएस वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन केवल गर्ग ने मुख्यातिथी व उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए समागम की शुरुआत की। हील द वल्र्ड थीम तले इस वार्षिक समागम का मुख्य उद्देश्य समय के साथ अपनी कदेंरें कीमतें गवा चुके नैतिक मूल्यों के प्रति लोगों को अवगत करवाना था। एक के बाद एक स्टेज पर छात्रों की पेशकशों ने उपस्थित दर्शकों में रोमांच पैदा करती नजर आई। इस दौरान अभिभावक अपने लाडलों की पेशकशों मोबाईल कैमरों में कैद करते नजर आए। छात्रों ने एक एक कर संबंधित थीम तले देवी की उत्पत्ति, ईडन का बाग, हमारी खूबसूरत दुनिया, शांति की आवाज, तांडव सहित कई बेहतरीन पेशकशें दीं।

इस अवसर पर मुख्यातिथी सुलेमान खुरशीद ने बच्चों द्वारा की पेशकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाल अवस्था एक कोरे कागज की तरह होती है, उस पर जो भी लिख दिया जाए वह सारी जिदंगी उसके साथ चलता है। उन्होंने आगे कहा कि डीपीएस वल्र्ड स्कूल में आकर उन्हे अहसास हुआ है कि जिस तरह की शिक्षा इस स्कूल में दी जा रही है उसमें परंपराओं में आधुनिकता की झलक दिखई देती है, जो एक खूबसूरत कलपना करने के काबिल है। स्कूल के चेयरपर्सन लुईस खुरशीद ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रिंसीपल जोती नागरानी की मेहनत के कारण डीपीएस वल्र्ड स्कूल ने एक वर्ष में ही ट्राई सिटी में अपना नाम बना लिया है। इस अवसर पर प्रिंसीपल जोती नागरानी द्वारा मुख्यातिथी सलमान खुरशीद व लुईस खुरशीद को यादगारी चिन्ह भी भेंट किए गए। इस यादगारी वार्षिक समागम की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई।