5 Dariya News

क्या इस देश मे बिना अंगुली उठाए चर्चा नहीं हो सकती: सलमान खुर्शीद

एस.वाई.एल. पर राजनीतिक दल न करें राजनीति, दोनों राज्य मिल-बैठकर मामले को सुलझाएं: सलमान खुर्शीद

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-Nov-2016

केन्द्र सरकार से किसी को भी सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है, यदि कोई सवाल पूछता है तो उसे देशद्रोही या गैर जिम्मेदार बताया जा रहा है। केन्द्र सरकार नहीं चाहती की कोई भी उनसे सवाल पूछे या उनके निर्णय को गलत बताए। यह बात पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने जीरकपुर के ढकौली स्थित डी.पी.एस. वल्र्ड स्कूल में आयोजित एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।काले धन पर बोलते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी सरकार को चाहिए कि यदि देश में बाहर से जाली नोट आ रहे हैं, तो वह उन्हें पकडऩे का काम करे। उन्होंने कहा कि सरकार को यह भी बताना चाहिए कि अब तक कितनी जाली करंसी पकड़ी गई है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी सरकार अब तक यह स्पष्ट करने में विफल रही है कि किस तरीके से कालेधन पर रोक लगाने के उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा यह कह दे कि वह अगला चुनाव सिर्फ चेक पर लड़ेगी तो वह मानेंगे कि काला धन समाप्त हो गया है।एस.वाई.एल. के मुद्दे पर बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि सभी राजनीतिक पाॢटयां इस मामले पर राजनीति न करते हुए एक साथ बैठकर इस मामले को सुलझाएं, तो ज्यादा बेहतर होगा, नहीं तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही सभी के लिए मान्य होगा।

सलमान खुर्शीद ने पंजाब कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रताप सिंह बाजवा की खींचतान पर कहा कि कांग्रेस हाईकमान सभी तथ्यों से अवगत है तथा मामले पर वह उचित कदम उठाएगी। उन्होंने पंजाब में पार्टी की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस इस बार कैप्टन की मेहनत व कार्यकर्ताओं के जोश के चलते जीत दर्ज करेगी।एस.वाई.एल. मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का लगातार बदले गए बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ दूसरों को कटघरे में खड़ा करती है, जबकि खुद कटघरे में कभी खड़ा नहीं होना चाहती। गंभीर मसलों पर आम आदमी पार्टी के नेता कभी कुछ बयान देते हैं तो कभी कुछ, हालांकि इस लचरपन का आम आदमी पार्टी को फायदा भी हुआ, लेकिन अब उनकी असलियत भी जनता के सामने आ गई है।इस अवसर पर इस अवसर पर सलमान खुर्शीद जी की धर्मपत्नी श्रीमती लुईस खुर्शीद व डी.पी.एस. वल्र्ड स्कूल जीरकपुर के चेयरमैन केवल गर्ग भी सपरिवार, विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति नगरानी के अलावा डी.पी.एस. वल्र्ड फाऊंडेशन के सम्मानित सदस्य, विद्यार्थियों के अभिभावक, शहर के गण्यमान्य व्यक्ति तथा मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी भी लगाई गई व बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए।