5 Dariya News

शैमरॉक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक समागम हुआ संपन्न, छात्रों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

सभ्याचारक गतीविधियां छात्र जीवन दौरान पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि करती हैं: चेयरमैन बाजवा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 12-Nov-2016

शैमरॉक सीनियर सैकंडरी स्कूल, सेक्टर 69 में दो दिवसीय वार्षिक समागम धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें सीनियर कक्षाओं के छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीनियर कक्षाओं के छात्रों ने अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन स्टेज पर कर उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।इस वार्षिक समागम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन ए एस बाजवा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। जिसके बाद छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। चेयरमैन बाजवा ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन दौरान पढ़ाई के साथ साथ खेल, कला व सामाजिक कार्य न सिर्फ बच्चों के आत्म विश्वास में वृद्धि करते हैं बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिाा को उजागर करने का अवसर भी मिलता है, जो उनकी प्रोफेशनल लाईफ में बेहद सहायक सिद्ध होती हैं।इस रंगारंग प्रोग्राम की शुरुआत छात्रों ने शब्द गायन से की। इसके बाद छात्रों द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों के नाच दर्शकों के समक्ष पेश कर भारत के सभ्याचार की झलक को स्टेज पर पेश किया। इसके अलावा छात्रों ने फिल्मी गीतों की धुनों पर पश्चिमी सभ्याचार को बखूबी पेश किया। अंत में छात्रों द्वारा पेश किया गया भांगडा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर शैमरॉक स्कूल के डायरेक्टर एजुकेशन एस के शर्मा ने छात्रों की पेशकश की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। अंत में पढ़ाई, खेल व अन्य सभ्याचारक गतीविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इनाम वितरित किए गए ।