5 Dariya News

भारतीय सेना प्रमुख काठमांडू पहुंचे

5 Dariya News

काठमांडू 11-Nov-2016

भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह नेपाली सेना प्रमुख जनरल राजेंद्र छेत्री के निमंत्रण पर तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर शुक्रवार काठमांडू पहुंचे। जनरल सिंह के दौरे से भारत और नेपाल के बीच सैन्य एवं सुरक्षा संबंध मजबूत होने की संभावना है। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाल का दौरा किया था। काठमांडू पहुंचने के तत्काल बाद जनरल सिंह ने नेपाली सेना मुख्यालय में जनरल छेत्री के साथ बातचीत की। दोनों सेना प्रमुखों ने सेना और सुरक्षा तथा द्विपक्षीय हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।नेपाली सैन्य मुख्यालय पहुंचने पर भारतीय सेना प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने मध्य काठमांडू के तुंडीखेल स्थित आर्मी पवेलियन में वीर स्मारक पर पुष्पचक्र भी चढ़ाया।जनरल दलबीर सिंह भारतीय सेना के गोरखा रेजीमेंट्स के एक अधिकारी हैं और 5गोरखा राइफल्स की चौथी बटालियन में 16 जून, 1974 को उनकी बहाली हुई थी।जनरल सिंह ने नेपाल आर्मी वाइव्स एसोसिएशन की तरफ से ऑडिटोरियम हाल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।नेपाल प्रवास के दौरान जनरल सिंह राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड से अलग-अलग मुलाकात करने वाले हैं।जनरल सिंह अपनी इस यात्रा के दौरान जनरल छेत्री के साथ रूपनदेहि जिले के सलझंडी स्थित नेपाल आर्मी बैटल स्कूल में आयोजित नेपाल-भारत संयुक्त समूह प्रशिक्षण अभ्यास 'सूर्य किरण एक्स' का निरीक्षण भी करने वाले हैं।बटालियन स्तर का यह संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 31 अक्टूबर को शुरू हुआ था और यह 13 नवंबर तक चलेगा।