5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप में दो दिवसीय टैक फेस्ट की शुरुआत

पहले दिन विभिन्न राज्यों के स्कूलों-कालेजों के लगभग छह हजार छात्रों ने लिया भाग

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 11-Nov-2016

युनिवर्सल गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा उत्तरी क्षेत्र के स्कूलों-कालेजों के लिए दो दिवसीय टैक फेस्ट -आविषकार 2016- की शुरुआत धूमधाम से हुई। गत वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके इस टैक फेस्ट का उद्घाटन  मोहाली योजना बोर्ड के चेयरमैन  कृष्ण पाल शर्मा द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय प्रोग्राम के पहले दिन पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के लगभग 65 स्कूलों एवं कालेजों के छह हजार से अधिक छात्रों ने शिरकत की। इस दौरान युनिवर्सल गु्रप के विभिन्न विभागों सहित विभिन्न स्कूलों व कालेजों के छात्रों को अपनी तकनीकि प्रतिभा का प्रदर्शन माडलों व प्रोजैक्टों के माध्यम से किया। इस दौरान कृष्ण पाल शर्मा ने भविष्य के इंजीनियरों द्वारा प्रदर्शित माडलों व प्रोजैक्टों को देखा और उनकी प्रशंसा की।

चेयरमैन कृष्ण पाल शर्मा ने युनिवर्सल गु्रप द्वारा इस क्षेत्र में करवाए गए राष्ट्रीय फेस्ट के लिए चेयरमैन डा गुरप्रीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इस तकनीकि मेले दौरान छात्रों की रचनात्मक सोच को सही दिशा मिली है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस फेस्ट में छात्रों खुद द्वारा तैयार किए गए टैक्नोलाजी के बेहतरीन माडलों व मशीनों का जिस तरह प्रदर्शन किया है, उस से भारत में आधुनिकता के क्षेत्र में चुके जा रहे सकारतामक कदमों की झलक साफ दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को छात्र जीवन की अहमियत समझते हुए अपने उज्जवल भविष्य के लिए सख्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।