5 Dariya News

खूबसूरत पेशकशों के सुमेल के साथ शैमराक स्कूल के दो दिनों सालाना समागम की हुई शुरुआत

नन्हे मुन्हे छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी का जीता दिल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 11-Nov-2016

शैमराक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 69 मोहाली का दो दिनों सालाना समागम धूमधाम के साथ शुरू हुहैं। इस सालाना समागम में पहले दिन जूनियर सैक्शन के छोटे छोटे विद्यार्थियों की खूबसूरत प्रस्तुतीकरण के नाम रहा। इस दौरान विद्यार्थियों ने अलग अलग राज्यों के लोग नृत्य बेहद खूबसूरततरीको साथ पेश किये। इस के इलावा फिल्मी गीतों की धुनों पर बच्चों के सोलो व गु्रप डांस पेशकारी दी, जिसका लुत्फ उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों ने उठाया। जइस मौके पर पंजाब के मुख्य मंत्री के सलाहकार डा. सन्दीप सिंह मुख्य मेहमान थे।इस दो दिवसी वार्षिक समागम की शुरुआत डा. सन्दीप सिंह, चेयरमैन जेएस बाजवा व डायरेक्टर एजुकेशन एयर कमांडर (रिटा) एसके शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद डायरेक्टर एजुकेशन श्री शर्मा ने उपस्थित छात्रों व उनके अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए स्कूल की गत वर्ष की उपलिब्धां व गतीविधियों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अगे वर्ष होने वाली शैक्षिक, खेल व अन्य गतीविधियों संबंधी बताया। इसके बाद नन्हे मुन्हे छात्रों ने अपनी खूबसूरत पेशकारी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लगातार तीन घंटे चले इस प्रोग्राम दौरान सभी दर्शक कुर्सियों पर बैठ अपने लाडलों की पेशकारी देखते रहे। इस खूबसूरत रंगारंग प्रोग्राम की सबसे बेहतरीन पेशकश पंजाब का गौरव गिद्दा व भांगड़ा रही। अंत में चेयरमैन बाजवा ने छात्रों द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और अगले दिन होने वाले सीनियर सैक्शन के प्रोग्राम में आने का निमंत्रण दिया।