5 Dariya News

निर्माण श्रमिक अब ले सकेगें सरकारी स्कीमों का दोहरा लाभ

श्रम मंत्री द्वारा साईकिलों की वितरण प्रक्रिया को ओर तेज करने के आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ 09-Nov-2016

पंजाब सरकार के पंजाब कंस्ट्रकशन वर्कर वैलफेयर बोर्ड के पास पंजीकृत निर्माण श्रमिक और उनके आश्रित अब राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं जैसे की छात्रवृति स्कीम, शगुन स्कीम, साईकिल स्कीम अधीन मिलने वाले वित्तीय लाभ एक ही समय में दो विभागों से ले सकेगें। इससे पहले निर्माण श्रमिक एक सुविधा केवल एक विभाग से ले सकते थे पंरतु अब वह यह सुविधाएं पंजाब कंस्ट्रकशन वर्कर वैलफेयर बोर्ड से लेने के अतिरिक्त दूसरे विभागों से भी हासिल कर सकेगें।श्रम मंत्री पंजाब श्री चुन्नी लाल भगत की अध्यक्षता में आज यहां हुई पंजाब कंस्ट्रकशन वर्कर वैलफेयर बोर्ड की 23 वीं बेैठक में यह फैसला बोर्ड की 8वीं बैठक, जोकि 8 मार्च 2013 को हुई थी , में लिये गये फैसले को ध्यान में रखते हुये लिया गया है। पंजाब सरकार के इस फैसले स्वरूप निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति, शगुन स्कीम और साईकिल स्कीम अधीन पंजाब कंस्ट्रकशन वर्कर वैलफेयर बोर्ड द्वारा बनते वित्तीय लाभ पहले की तरह दिये जाएगें चाहे निर्माण श्रमिक द्वारा इस प्रकार के लाभ पंजाब सरकार के किसी ओर संस्था से भी प्राप्त किये गये हो।

बैठक के दौरान श्रम मंत्री पंजाब श्री चुन्नी लाल भगत द्वारा निर्माण श्रमिकों के बच्चों को साईकिल वितरण में तेजी लाने के आदेश दिया ताकि विशेष करके निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अपने स्कूलों/कालेजों में आने जाने की तुंरत सुविधा मिल सके।बैठक के दौरान भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना अधीन निर्माण श्रमिकों को हैल्थ कार्ड जारी करने संबधी मैसर्ज यूनाईटिड इंडिया इंशोरैंस द्वारा हैल्थ कार्ड की प्रिटिंग में तेजी लाने और प्रिंट हो चुके कार्डो को वितरण के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों के लिए समय निश्चित करने हेतू कहा ताकि निर्माण श्रमिकों को इस स्कीम अधीन अधिक से अधिक लाभ मिल सके।बैठक में प्रधान सचिव श्रम श्री विश्वजीत खन्ना, आई ए एस, श्रम आयुक्त कम सचिव बोर्ड श्री तेजिन्द्र सिंह धालीवाल आई ए एस और अन्य सदस्य ने भाग लिया ।