5 Dariya News

पंजाबियों की मातृ खेल कबडडी आज ग्लोबल खेल बनी-जनमेजा सिंह सेखों

लोक निर्माण मंत्री द्वारा अंतराष्ट्रीय कविशरी जत्था सोमनाथ का स्वर्ण पदक से सम्मान, रोड़े में हुये पहली बार विश्व कप के मुकाबलों के दौरान जुडा रिकार्ड तोड़ जन समूह

5 Dariya News

रोड़े, मोगा 09-Nov-2016

खालसा स्टेडियम रोड़े में आज डा. बीआर अम्बेडकर 6वां विश्व कप कबडडी -2016 के खेले गये मैचों के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जनमेजा सिंह सेखों ने संबोधित करते हुये कहा कि पंजाबियों की मातृ खेल कबडडी ग्लोबल खेल बन गई है जिसका सबूत 2010 में 9 टीमों से आंरभ हुये विश्व कप का काफिला 6वें विश्व कप पहुंचते हुये 14 देशों की टीमें विश्व कप में भाग लेने आई है और पुरूष वर्ग में 12 तथा महिला वर्ग में 8 टीमें हिस्सा ले रही है।सेखों ने मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ओैर उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल का विशेष तौर पर धन्यवादी है जिन्होने पहली बार रोड़े गांव को विश्व कप के मैचों की मैजबानी का मौका दिया। उन्होने घरेलू दर्शकों को भी बधाई दी जिनके उत्साह स्वरूप रिकार्ड तोड़ जन समूह जुड़ा। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार के प्रयासों स्वरूप कबडडी खेल ने इतनी तरक्की की है कि आगामी समय में कबडडी ओलपिंक खेलों का हिस्सा बनेगी। आज के मैचों के दौरान रोड़े गांवों के अंतराष्ट्रीय प्रसिद्धी प्राप्त सोमनाथ के कविशर जत्थे को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।