5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप का दो दिवसीय वार्षिक समागम धूमधाम से संपन्न

दूसरे दिन पंजाब की शान गिद्दे व भांगड़े के नाम रहा, क्वेस्ट गु्रप में दो दिवसीय वार्षिक समागम का आयोजन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 09-Nov-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस, झंजेड़ी का दो दिवसीय वार्षिक समागम रौनक व मनोरंजन भरपूर अपनी यादगारी छाप छोड़ता हुआ संपन्न हो गया। इन दो दिनों में जहां दूसरा दिन पंजाब के सभ्याचारक गिद्दा व भांगड़े के नाम रहा वहीं पहले दिन विभिन्न फूलों के गुलदस्ते जैसे अन्य प्रदेशों से पढऩे आए छात्रों ने अपने प्रदेशों के नृत्य पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस खूबसूरत शाम के मुख्यातिथी दीपक वोहरा लीसोथो व गिन्नी बिसाउ देशों के प्रधान मंत्री के मुख्या सलाहकार थे। प्रोग्राम की शुरुआत मुख्यातिथी दीपक वोहरा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। जिसके बाद कालेज के छात्रों द्वारा भगवान की वंदना करके प्रोग्राम को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही छात्रों ने कई हंसी भरी स्किटों से दर्शकों को हंसा हंसा कर लोट पोट कर दिया। इसके साथ ही छात्रों द्वारा फैशन शो व राक बैंड की पेशकश अपनी अलग छाप छोड़ती नजर आई। पंजाब की शान गिद्दा व भांगड़े की ताल पर छात्र सीटों से उठ कर तालियों बजाते नजर आए। 

इस रंगारंग प्रोग्राम के बाद शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में नाम कमाने वाले छात्रों मुख्या तिथी दीपक वोहरा व चेयरमैन डी एस सेखों द्वारा इनाम व मेडल वितरित किए गए। जबकि वाईस चेयरमैन हरिन्द्र कांडा व जेपी एस धालीवाल भी स्टेज पर मौजूद थे।इस अवसर पर दीपक वोहरा ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक शिक्षा छात्रों को सफलता की उचाई पर लेकर जाती है परंतु असल कामयाबी वही हासिल करते हैं जो सख्त मेहनत, अनुशासन व असूलों पर चलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्टेज पर विभिन्न प्रदेशों की पेशकारी को प्रशंसा करते हुए इस बात बधाई दी कि वे क्वेस्ट गु्रप में अपनी पढ़ाई के दौरान ही देश के विभिन्न हिस्सों से पढऩे आए दोस्त बना रहे हैं।चेयरमैन सेखों ने समूह छात्रों व स्टाफ द्वारा की पेशकारी के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस खूबसूरत समागम की समाप्ति वाईस चेयरमैन जेपीएस धालीवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर की गई।