5 Dariya News

शैमरॉक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस संपन्न

छात्रों के साथ साथ अभिभावकों ने भी लिया रेस में भाग

5 Dariya News

चंडीगढ 09-Nov-2016

शैमरॉक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का दो दिवसीय खेल दिवस सेक्टर 46 के स्पोर्टस कंपलैक्स में खट्टी मीठी यादें छोड़ता हुए संपन्न हो गया। दूसरे दिन जहां एथलैटिक्स के विभिन्न मुकाबलों में छात्रों ने अपना दम खम दिखाया वहीं उनके अभिभावकों व अध्यापकों के मध्य करवाई गई रेस व अन्य कई रोचक खेलों ने माहौल को और खूबसूरत बना दिया। जबकि स्कूली छात्रों द्वारा पेश किया गया भांगड़ा पंजाबी सभ्याचार की छाप छोड़ता नजर आया। दूसरे दिन खेल दिवस का उद्घाटन सखबीर सिंह ग्रेवाल डायरेक्टर टे्रनिंग एवं पाठ्यक्रम, पंजाब इंस्टीट्टयूट आफ स्पोर्टस द्वारा किया गया। उसके बाद एक के बाद एक पूरा दिन खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंत में अंडर 14 कैटेगिरी में लड़कों में अगनजोत व लड़कियों में कीरती को बेस्ट एथलीट का खिताब मिला। अंडर 19 में जपनीत सिंह व सहज बेस्ट एथलीट रहे। 

इसके अलावा माताओं की दौड़ में रीना व पूजा क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। पिता की होप रेस में राजकुमार ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि अध्यापकों की रेस में अमृत व पूजा ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर मुख्यातिथी सुखबीर सिंह ग्रेवाल ने खिलाडिय़ों व उनके परिवार द्वारा ग्राउंड में दिखाई खेल प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए निरोग जीवन के लिए खेलों को एक बड़ी जरुरत बताया। उन्होंने कहा कि हालांकि लड़कियों को खेलों में भाग लेने के लिए कम अवसर मिलता था परंतु आज के के दौर में लड़कियों के लिए काफी अवसर हैं। चेयरमैन ए एस बाजवा ने सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल की मैनेजमेंट द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के लिए अत्याधुनिक सुविधां दी जाती है, यही कारण है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपना व स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। अंत में मुख्यातिथी ग्रेवाल व चेयरमैन बाजवा द्वारा विजयी खिलाडिय़ों को इनाम वितरित किए गए।