5 Dariya News

राष्ट्रीय संकट है पराली को आग लगाने से पैदा होने वाला प्रदूषण: आप

कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों ने किसानों की मजबूरी को कभी गंभीरता से नहीं लिया: कंवर संधू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 08-Nov-2016

आम आदमी पार्टी (आप) ने खेतों में धान की पराली को आग लगाने कारण पैदा हो रहे वायु प्रदूषण की समस्या को राष्ट्रीय संकट करार दिया है। 

मंगलवार को ‘आप’ द्वारा जारी प्रेस बयान में चुनावी घोषणा पत्र टीम के मुखी कंवर संधू और सदस्य एवं पार्टी प्रवक्ता चंद्रसुता डोगरा ने कहा कि जब तक केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को पराली के निपटारे के लिये आवश्यक विकल्प मुहैया नहीं करेंगी तब तक न तो इसका हल होगा और न ही अकेले किसानों को इसके जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।‘आप’ नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की तरह पराली के निपटारे की समस्या को हल करने में पंजाब की प्रकाश सिंह बादल सरकार पूरी तरह विफल रही है। 

कंवर संधू ने कहा, ‘यह कोई रातो-रात पैदा हुई समस्या नहीं है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे कृषि प्रधान क्षेत्रों में पराली को आग लगाने की प्रथा दशकों से जारी है। केंद्र में शासन करने वाली कांग्रेसी और भाजपा नीत सरकारों को चाहिये था कि खेतों में पराली व गेहूं के फूसे को आग को मजबूर किसान को बेहतरीन विकल्प दिया जाता और उसके बाद कानून बनाकर उसे लागू किया जाता। लेकिन कांग्रेसी, भाजपा और अकाली दल की सरकारें किसान को वाजिब विकल्प दिये बगैर डंडे के बूते वायु प्रदूषण एक्ट-1986 लागू करने की कोशिश कर रही हं। किसानों पर केस दर्ज किये जा रहे हैं, जो निंदनीय है।’ उन्होंने कहा कि बेहतर विकल्प दिये बगैर पंजाब समेत किसी भी राज्य का किसान अपने दमपर अपने खेत से पराली का निपटारा नहीं कर सकता, क्योंकि उसके पास अगली फसल बीजने के समय ही नहीं होता और दूसरा धान की पराली को खेत में ही दबाना या हटाना महंगा सौदा साबित होता है।

‘आप’ की चुनावी घोषणापत्र कमेटी के नेताओं ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर धान और गेहूं की पराली व फूसे के निपटारे के लिये बेहतरीन और पायदार बदल दिया जायेगा। दुनिया की अति-आधुनिक तकनीकों और मशीनरी सबसिडी के आधार पर किसानों विशेषकर बेरोजगार युवकों को दी जायेगी। बॉयोगैस ऊर्जा को उत्साहित किया जायेगा और उद्योग जगत का साथ लिया जायेगा। कंवर संधू और चंद्रसुता डोगरा ने कहा पंजाब कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का किसान मैनिफेस्टों ध्यान से पढऩे की सलाह देते हुये कहा कि उसमें कृषि विविधता का प्रोग्राम दिया गया है, जिसमें धान की खेती से बड़े स्तर पर रकबा कम होने पर इस तरह की वातावरण चुनौतियां भी कम होगीं।  इसके अलावा आम आदमी पार्टी अपने आखिरी विस्तृत मैनिफेस्टो में पर्यावरण को समर्पित ‘ग्रीन मैनिफेस्टो’ जारी करेगी, जिसमें वातावरण को पेश तमाम प्रकार की चुनौतियों के हल के लिये विस्तृत रोड़ मैप होगा।