5 Dariya News

मियां अल्ताफ ने वन सम्पदा के ऐतिहासिक विकास पर बल दिया

पौधारोपण में 100 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें

5 दरिया न्यूज (अभिनव सूरी )

जम्मू 05-Nov-2013

राज्य में सुखद वन संपदा के संरक्षण एवं चालू विकासीय परियोजनाओं की निकटतम देखरेख की आवष्यकता पर बल देते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री मियां अल्ताफ अहमद ने सम्बंधित विंगों के अधिकारियों पर बल दिया कि वह विकास परियोजना पर नजर रखने के लिए क्षेत्रीय दौरे करें।जम्मू संभाग से सम्बंधित इन अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य तथा केन्द्रीय योजना के साथ उपलब्धियों के साथ वित्तीय योजना को लागू करने के समीक्षा बैठक के दौरान वन मंत्री  ने सम्बंधित अथार्टी को निर्देष दिये कि समय पर विभिन्न योजनाओं के  कार्यो को पूरा करें तथा प्रयोगतम प्रमाणपत्र पेष करें ताकि आगामी धनराशि विषेशकर कैम्प एवं 13वें वित्तीय आयोग के तहत जारी की जा सके। उन्हेंने दोनों संभागों के वन सम्बंधी गतिविधियां बढाने पर भी बल दिया।मियंा अल्ताफ ने 100 प्रतिशत लक्ष्य पोधारोपण विषेशकर एवं रिक्त वन क्षेत्र में प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्हेांने सम्बंधितों को सख्त निर्देश दिये कि समय पर जरूरतमंद उपभोक्ताओं को लकडी मुहैया करवायें तथा कहा कि इस सम्बंध में लापरवाही कदाचित बर्दाष्त नही की जाएगी। मंत्री ने सभी विभागों के आपसी तालमेल पर बल दिया। उन्होंने सम्बंधित अथार्टी से मानव पशु हमलों के शिकार लोगों को अनुदान देने हेतु बजट में प्रावधान करने के लिए कहा।मंत्री ने वित्तीय उपलब्धियों को योजना विभाग के बैवसाईट पर इस माह की 10 तारीक से पूर्व उपलोड करने तथा प्रत्येक परियोजना का प्रयोगतम प्रमाणपत्र इस माह की 25 तारीक से पूर्व यकीनी बनाने के लिए कहा।बैठक प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर वन, निदेशक वन प्रोटेक्षन, एमडी एसएफसी, चीफ कंजरवेटर वन जम्मू, निदेशक इकोलोजी एवं पर्यावरण, निदेशक सोशल फारेस्टरी, निदेशक सॉयल कंजरवेशन, तथा अन्य सम्बंधित वरिश्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।