5 Dariya News

प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली में मंत्री ने जनता से राय मांगी

5 Dariya News

नई दिल्ली 07-Nov-2016

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने शहर की हवा को किस तरह से ज्यादा स्वच्छ किया जाए, इस बारे में सोमवार को जनता से राय मांगी। इस पर उन्हें एक घंटे में ही पांच हजार जवाब मिल गए। मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, "एक घंटे में 5000 जवाब मिले हैं। दिल्ली एकजुट हो रही है। हम लोग मिलकर दिल्ली को ज्यादा साफ और रहने के लिए बेहतर स्थान बना सकते हैं।" धुंध में दिल्ली के ढंक जाने के बाद जारी राजनीतिक दोषारोपण के बीच मिश्रा ने जनता तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन मुहिम शुरू की है। उन्होंने वेबसाइट चेंज डॉट ओआरजी पर याचिका तैयार की है और शहर के लोगों से सुझाव मांगे हैं कि किस तरह से स्थिति में सुधार किया जा सकता है। 

इसमें कहा गया है कि प्रदूषण जनस्वास्थ्य आपात स्थिति के स्तर तक पहुंच गया है। इस समस्या के निदान के लिए विभिन्न राज्य सरकारों, केंद्र सरकार और आपके के स्तर से एक सामूहिक कार्रवाई की जरूरत है। मिश्रा ने लिखा है, "मैं आपसे जानने के लिए इच्छुक हूं। अपनी राय से अवगत कराने के लिए दो मिनट का समय दें कि दिल्ली सरकार को कौन से कदम उठाने चाहिए। हम लोगों को इस संकट का समाधान मिलकर निकालने की जरूरत है, एक दिल्ली बनकर।" उन्होंने कहा कि वह और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन निष्ठापूर्वक सुझावों का अध्ययन करेंगे और इस संकट से उबरने में मदद करेंगे।