5 Dariya News

अकाली-भाजपा नेता सूबे में रिप्रजेंटेशन आफ पीपल्स एक्ट 1951 का उलंघन कर रहे हैं -आप

कैबिनेट मंत्री मित्तल का बेटा जनतक नुमाइंदे के तौर पर कर रहा है सरकारी प्रोजेक्टों का उद्घाटन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Nov-2016

पंजाब में अकाली दल की तरफ से पिछले साढ़े नौ सालों से सरकार को एक परिवारिक कंपनी की तरह तो चलाया ही जा रहा है, परन्तु अब भाजपा नेताओं की तरफ से भी आगामी विधान सभा चुनाव के लिए अपने नजदीकियों और रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए नियमों की उलंघन की जा रही है। सीनियर भाजपा नेता मदन मोहन मित्तल ने सूबा सरकार के प्रोगरामों की सहायता के साथ अपने बेटे को आगे लाने के लिए सभी नियमों और कानूनों को छींके टांग दिया है।यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के नेता चंद्र सुता डोगरा और हिम्मत सिंह शेरगिल ने कहा कि मित्तल का बेटा कोई जनतक नुमाइंदा या सरकार की तरफ से नियुक्त कोई अधिकारी नहीं, परन्तु इसके बावजूद उसने श्री आनन्दपुर साहिब हलके में कई गांवों में सेवा केन्द्रों का उद्घाटन किया। 

आप नेताओं ने कैबिनेट मंत्री मित्तल से सवाल किया कि उनके बेटे ने किस हैसियत के साथ सरकारी सुविधा का उद्घाटन किया है? उन्होंने कहा कि यह सरकारी नियमों और रिप्रजेंटेशन आफ पीपल्स एक्ट 1951 की शरेआम उलंघन है। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि जूनियर मित्तल अपने पिता के हलके में सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करके इसका सेहरा अपने सिर लेना चाहते हैं, जैसे कि लोगों ने मदन मोहन मित्तल को नहीं, बल्कि पूरे मित्तल परिवार को चुना होता है।आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उन सरकारी आधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया, जो उद्घाटन मौके अरविन्द मित्तल के साथ मौजूद थे और इन आधिकारियों में एसडीएम और तहसीलदार भी शामिल थे। इन सरकारी आधिकारियों को चेतावनी देते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि जो अधिकारी पक्षपाती रवैया अपना रहे हैं, उनकी गतिविधियों को वह ध्यान से देख रहे हैं और यह सब कुछ चुनाव कमीशन के ध्यान में लाया जाएगा।