5 Dariya News

विकार ने बनिहाल में 2 पैदल चलने वाले पुलो का उद्घाटन किया

5 दरिया न्यूज (अभिनव सूरी)

जम्मू 05-Nov-2013

तकनीकी शिक्षा एवं सूचना मंत्री विकार रसूल वानी ने बनिहाल क्षेत्र के हंजर एंव दुलगांव में 1.05 करोड रू. की राशि से निर्मित 2 पैदल चलने वाले पुलो का उद्घाटन किया जिन्हें आरएंडबी विभाग द्वारा निर्मित किया गया है तथा इनके बनने से पिछडे खेत्र के लोगों को लाभ होगा।मंत्री के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी तथा विभन्न विभागों के अधिकारी भी साथ थे।क्षेत्र में लोगों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार बुनियादी सुविधाओं के साथ ग्रामीण एवं दूर दराज क्षेत्रों में सभी किस्म की विकासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पिछडे क्षेत्रों के मुख्य सडकों के साथ जोडा जा रहा है ताकि उनका आर्थिक-सामाजिक विकास सुनिष्चित किया जा सके।विकार ने लोगों से केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीमों से लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने लोगो से मनरीगा स्कीम में अधिक भागीदारी करने के लिए कहा क्योंकि सम्बंधित योजना के तहत ग्रामीण एंव पिछडे क्षेत्रो में बहुत से विकासीय कार्यो को हाथ में लिया गया है।मंत्री ने कहा कि केन्द्र उदारता से राज्यों को विभिन्न परियोजनाओं की पूर्ति के लिए धनराशि मुहैया करवा रहा है तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम लोगो के लाभ के लिए इन स्कीमों को लागू किया जाए।