5 Dariya News

सडोत्रा ने मढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास परियोजनाओ का जायजा लिया

5 दरिया न्यूज (अभिनव सूरी )

जम्मू 05-Nov-2013

योजना एवं विकास मंत्री अजय सडोत्रा ने अधिकारियों एवं आरएंडबी के अभिंयताओं को निर्देश दिये कि वे चालु सडकों एवं पुलांे के कार्यो में तेजी लायें ताकि मढ़ विधान सभा क्षेत्र में सभी चालु कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किये जा सके।मंत्री ने यह निर्देश आरएंडबी से सम्बंधित अभियंताओं एवं अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक के दौरान दिये तथा आरएंडबी सेक्टर के अधीन चल रही सभी परियोजनाओं की प्रगति का भी जायजा लिया।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिश्रीबाला, कानाचक्क एंव पल्लीयां सडक को प्राथमिकता दे । उन्होंने हलकम स्टेडियम, संग्रामपुर, चून्चाचक्क सडक कलासेचक्क पुल आदि के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।