5 Dariya News

कबड्डी का घेरा राष्ट्रीय सरहद के गांवों तक पहुंचा

पंजाब सरकार के प्रयासों से कबड्डी गांवों से दुनिया के कोने कोने तक पहुंची - रणीके

5 Dariya News

रणीके/अटारी (अमृतसर) 06-Nov-2016

डा. बीआर अंबेडकर 6वें विश्व कप कबड्डी 2016 का काफला आज भारत पाकिस्तान की सीमा के नजदीक वाहगा अटारी के नजदीक स्थित गांव रणीके पहुंचा। पंजाब सरकार की ओर से 2010 में की गई शुरुआत के बाद विश्व कप के मुकाबलों ने पिछले 6 सालों में पंजाब के प्रत्येक क्षेत्र को लिया। मगर आज पहला मौका था जब विश्व कप के मैच राष्ट्रीय सीमा से ढाई किलोमीटर की दूरी पर खेले गए। राष्ट्रीय सीमा के निवासियों के लिए यह किसी बड़े मेले से कम नहीं थे। कबड्डी का घेरा अब राष्ट्रीय सीमा के गांवों तक भी जा पहुंचा है। आज के मैचों के मु य मेहमान कैबनिट मंत्री तथा हलका रणीके के विधायक स. गुलजार सिंह रणीके ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार के प्रयासों के चलते कबडडी पंजाब के गांवों से विदेशों के देशों तक पहुंच गई है जिस का सबूत है कि आज के मैचों में पांच महादीप से ईरान, श्रीलंका, मैक्सीको, कीनीया, सीयारा लिऊन, अमरीका व आस्ट्रेलिया की टीमों ने भाग लिया। उन्होंने मु यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल तथा उप मु यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल जिन के पास खेल विभा भी है का विशेष तौर पर धन्यवाद किया जिन्होंने सीमा के इस गांव में कबड्डी के महाकुंभ के मैचों की मेजबानी का मौका दिया। आज के मैचों की खासीयत यह रही है कि जहां अमरीका की महिला कबड्डी टीम सिंह सजने वाली अमरीका की गोरी खिलाडिय़ों से सजी हुई थी वही अमरीका के मैचों को देखने के लिए मीरी पीरी खालसा एकेडमी की छात्राएं विशेष तौर पर शामिल हुई। दर्शक गैलरी में बैठी इन छात्राओं ने सारी टीमों का जबरदस्त हौंसला बढ़ाया जिस ने बाकी घरेलु दर्शकों का भी ध्यान खींचा।