5 Dariya News

जोश-जुनून के साथ सलवान मैराथन में दौड़े विकलांग, दृष्टिबाधित बच्चे

5 Dariya News

नई दिल्ली 06-Nov-2016

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह आयोजित हुए सलवान मैराथन के 21वें संस्करण में जोश और जुनून से भरपूर बच्चों ने हिस्सा लिया। 'क्लीन स्पोर्ट्स' के प्रचार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कैंट स्थित आर्मी एक्यूस्ट्रियन सेंटर में आयोजित इस मैराथन में दिल्ली से ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों के स्कूलों से आए बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके देश के अग्रणी मुक्केबाज शिव थापा और देश की अग्रणी महिला एथलीट मनप्रीत कौर ने मैराथन में शामिल हजारों बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इनमें दृष्टिबाधित और विकलांग बच्चे भी शामिल थे। 'सलवान एजुकेशन ट्रस्ट' के ट्रस्टी इंदरदत्त सलवान ने इस मैराथन की शुरुआत 1995 में की थी। 

उस समय 300 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था, लेकिन आज हजारों की संख्या में बच्चे इस मैराथन की शोभा बढ़ाने आते हैं।शिव थापा ने कहा, "मुझे इस मैराथन में आकर काफी अच्छा लगा। मैं दूसरी बार इसमें शामिल हुआ हूं। बच्चों में काफी जोश देखने को मिला है और लोगों में खेलों के प्रति उत्साह को देखकर यकीन होता है कि आने वाले दिनों में भारत में खेलों का भविष्य उज्जवल है।"इस मैराथन का आयोजन विभिन्न वर्गो, अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 में होता है, जिसमें विकलांग और दृष्टिबाधित बच्चें भी हिस्सा लेते हैं।इस बार सलवान मैराथन में खेलों को डोपिंग मुक्त रखने (क्लीन स्पोर्ट्स) को खास महत्व दिया गया। रेस में शीर्ष 20 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का डोप टेस्ट भी किया जाएगा।