5 Dariya News

नई औद्योगिक नीति संबंधी अधिसूचना शीघ्र - मित्तल

प्रोग्रेसिव पंजाब ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बड़े औद्योगिक घराने हिस्सा लेंगे

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 05-Nov-2013

पंजाब की नई औद्योगिक नीति संबंधी शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी जिससे राज्य में औद्योगिकीकरण को उत्साह मिलेगा।यह जानकारी देते हुए पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मदन मोहन मित्तल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र द्वारा पंजाब की नई औद्योगिक नीति को बेहतर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति द्वारा राज्य सरकार की तरफ से नये उद्योगों को आकर्षित करने के लिए इलैक्ट्रीसिटी डियूटी, स्टैंप डियूटी और प्रापर्टी टैक्स में विशेष छूट देने की पेशकश की गई है। 

मित्तल ने आगे बताया कि पंजाब सरकार राज्य में निवेश के लिए देश के बड़े औद्योगिक घरानों से संपर्क कर रही है। इस संबंधी उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में शिष्टमंडल हाल ही में बैंगलूरू और मुबंई में दौरा करके आया है । उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजाब को निवेश के तौर पर देश में तिृतिय स्थान दिया गया है जिसके मद्देनज़र क ोरिया की कंपनियां भी राज्य में निवेश करने के लिए दिलचस्पी दिखा रही है। मंत्री ने आगे बताया कि 9 से 10 दिसंबर को मोहाली में हो रही पंजाब प्रोग्रेसिव ग्लोबल, इन्वेस्टमैंट समिट 2013 में पंजाब अपने औद्योगिक पक्षीय बेहतर ढांचे का प्रदर्शन करेगा। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए देश के नामी औद्योगिक घरानों ने रजामंदी दी है।