5 Dariya News

आगामी 5 वर्षो में राज्य के 12 हजार गांवों में 35 हजार करोड़ रुपये खर्च कर सीवरेज़, सौलर लाईटें, कंक्रीट की गलियां बनाई जायेंगी-सुखबीर सिंह बादल

क्षेत्र फगवाड़ा के गांव नंगल मझां में कैं सर चैक-अप और आंखों के शिविर का उद्धाटन

5 Dariya News

फगवाड़ा 05-Nov-2016

पंजाब सरकार द्वारा अपने नौ वर्षो से अधिक के कार्यकाल के दौरान राज्य में रिकार्ड तोड़ विकास करवाया गया है और करोड़ों रुपये के विकास कार्य तेज़ गति से चल रहें हैं। इन विचारों का प्रगटावा आज उपमुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल ने क्षेत्र फगवाड़ा के गांव नंगल मझां में कैं सर चैक-अप और आंखों के शिविर का उद्धाटन करते हुये किया। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के पुन: सत्ता में आने पर आगामी 5 वर्षो में राज्य के 12 हजार से अधिक गांवों में 35000 करोड़ रुपये खर्च कर सीवरेज़ सौलर लाईटें, कंक्रीट की गलियां बनाई जायेंगीस. सुखबीर सिंह बादल ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि पंजाब की अकाली भाजपा गठजोड़ सरकार ने गत् समय दौरान राज्य की बड़ी मुश्किलें जैसे बिजली की समस्या और सडक़ों के पुननिर्माण आदि की समस्याओं को दूर किया है। उन्होंने कहा कि दोआबा के लोग बड़ी संख्या में विदेशों में रहते हैं और उनकी सुविधा के लिए शीघ्र ही आदमपुर एयरपोर्ट को आरंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर पत्रकारों के पूछे प्रशन के उत्तर देते हुये उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब का एक बंूद पानी भी बाहर नही जाने दिया जायेगा। इसलिए शिअद बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार है। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में स. बादल ने कहा कि दोआबे में एनआरआई भाईयों ने अपना बहुमूल्य सहयोग देकर गांवों का विकास किया है। उन्होंने कहा कि वह विदेशों में रहकर अपने घर और गांवों को नही भूले और समय-समय पर हमेशा तन मन और धन से गांवों के संयुक्त कार्यो में योगदान डालते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब से अधिक पंजाबी विदेशों में रह रहें हैं जिनके कठोर परिश्रम से अपना नाम कमाया है और पंजाब को नाम रोशन किया है। इस अवसर पर उन्होंने गांव नंगल मझा के विकास कार्यो के लिए लगभग 40 लाख रुपये की ग्रांट देने का एलान किया। उन्होंने गांवों में कंक्रीट की टायलें लगाने के लिए 15 लाख रुपये, स्टेडियम के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, गांव में सौलर लाईटें लगाने के लिए 5 लाख रुपये, गांव की दो धर्मशालाओं के लिए 1.5-1.5 लाख रुपये की ग्रांट देने के  अतिरिक्त गांवों की फुटबाल ग्रांउड में लाईटों और ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवश्यक राशि देने का एलान भी किया। इस अवसर पर क्षेत्र विधायक श्री सोम प्रकाश द्वारा उपमुख्यमंत्री पंजाब स. सुखबीर सिंह बादल का स्वागत करते हुये गांव के विकास के लिए दी ग्रांट हेतू धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर स. जरनैल सिंह वाहद, चेयरमैन मार्कफैड पंजाब, श्री हरमिंदर सिंह गिल, एन आर आई, श्री जसकिरन सिंह, उपायुक्त, श्री राजेंद्र सिंह, एसएसपी के अतिरिक्त क्षेत्र के पंच-सरपंच तथा अकाली भाजपा नेता उपस्थित थे।