5 Dariya News

जम्मू-कश्मीर में सरकार नाम की कोई व्यवस्था नहीं : मायावती

5 Dariya News

लखनऊ 02-Nov-2016

जम्मू-कश्मीर में लगातार कर्फ्यू जारी रहने और सामान्य जनजीवन ठप होने का हवाला देते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वहां की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार नाम की कोई व्यवस्था नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि वहां की गठबंधन सरकार राज्य के लोगों के हित व जनकल्याण के मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुई है, जिससे घाटी में रहने वाली बहुसंख्यक आबादी का जनजीवन पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है।मायावती ने कहा कि घाटी के लोगों का राज्य की सरकार से विश्वास लगभग समाप्त हो गया है। 

इसकी खास वजह यह है कि लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के माध्यम से भाजपा अपना आरएसएस का संकीर्ण व विभाजनकारी एजेंडा लोगों पर थोपना चाहती है।मायावती ने कहा कि राज्य की सीमा पर गोलीबारी व कश्मीर घाटी में लगातार जारी हड़ताल के कारण आम जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित है। लेकिन, राज्य सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों से विमुक्त नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी संबंध में तनाव की स्थिति मंे कश्मीर की आम जनता बेवजह पिस रही है। जबकि, केंद्र की सरकार को चाहिए कि वह अपने नागरिकों की भरपूर चिंता करे और वहां हालात को सामान्य बनाए।