5 Dariya News

सडक़ हादसे रोकने के लिए पशुओं के गले में बेल्ट बांधेगी इनसो

दिग्विजय चौटाला बोले, डबवाली के एनजीओ ‘अपने’ की मुहिम से मिली सीख

5 Dariya News

डबवाली 02-Nov-2016

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आवारा पशुओं से होने वाले हादसों को रोकने के लिए पूरे हरियाणा में अभियान चलाकर दिसंबर 2016 तक करीब 60 हजार पशुओं के गलों में रेडियम बेल्ट डाली जाएगी। डबवाली में एनजीओ ‘अपने’ यह काम कर रहा है। जिससे इलाके में हादसे कम हुए हैं। ‘अपने’ की इस मुहीम को इनसो पूरे प्रदेश में अपनाने जा रही है। इनसो नेता जस्सी अस्पताल के पीछे चलाए जा रहे ‘नेकी दा घर’ में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में आवारा पशुओं से हादसों को रोकने के लिए ‘अपने’ ने अवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधनी शुरू की थी। इनेलो के हलका प्रधान सर्वजीत सिंह मसीतां ने एनजीओ सदस्यों के इस प्रयास को व्हाट्स एॅप के जरिए शेयर किया। एक साल बाद परिणाम सामने आया है कि इलाके में सडक़ हादसों पर काफी नियंत्रण हुआ है। चूंकि रात को वाहन की रोशनी के बाद रेडियम बेल्ट चमकती है। ऐसे में चालक के अलर्ट होने के बाद दुर्घटना होने से बच जाती है।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बेल्ट पर इनसो के साथ-साथ ‘अपने’ का नाम लिखवाया जाएगा ताकि यह मुहिम देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू हो सकें। उनके अनुसार पशु के गले में रेडियम बेल्ट बांधना जान को जोखिम में डालना है। इनसो कार्यकर्ता ‘अपने’ की टीम से ट्रेनिंग लेकर अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि वे राजनीति नहीं कर रहे। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस मामले में संज्ञान ले रहे हैं। उन्होंने ‘अपने’ की मोबाइल ब्लड बैंक मुहिम को सराहते हुए हरसंभव सहयोग मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इनसो के साढ़े तीन लाख कार्यकर्ता हैं। उनके ब्लड ग्रुप के साथ-साथ कंटेक्ट की पूरी सूची मोबाइल ब्लड बैंक प्रभारी आशू सिंगला को सौंपी जाएगी। ताकि इमरजेंसी के समय जरूरतमंद की जरूरत पूरी हो सकें। एनजीओ ‘अपने’ की सेवा भावना से विधायक नैना चौटाला काफी प्रभावित हुई हैं। उनके कहने के बाद हमने ‘नेकी दा घर’ देखा है। जरूरतमंदों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देना बहुत बड़ा काम है। विधायक तथा मैं (दिग्विजय चौटाला) आज से ‘अपने’ के एसोसिएट सदस्य बन गए हैं। इस मौके पर एनजीओ के प्रधान मथरा दास चलाना, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान टेकचंद छाबड़ा, एसजीपीसी सदस्य जगसीर सिंह मांगेआना, हलवाई यूनियन प्रधान राकेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रणदीप सिंह मटदादू, हरबंस भीटीवाला मौजूद थे।