5 Dariya News

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर

5 Dariya News

नई दिल्ली 02-Nov-2016

दिल्ली में बुधवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर गंभीर पाया गया, जिसके कारण दृश्यता भी प्रभावित हुई। हवा की गुणवत्ता में गिरावट का कारण पटाखों का धुआं और प्रदूषकों को फैलाने के लिए हवा की नगण्य गति है।वायु गुणवत्ता मौसम पूर्वानुमान प्रणाली और रिसर्च (सफर) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ने 500 के निशान को छू लिया, जो कि वायु गुणवत्ता का गंभीर स्तर है।मुंबई की हवा का स्तर 'अच्छे से मध्यम' पाया गया। यह 200 से कम पाया गया।विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई) के सदस्य विवेक चटोपाध्याय ने आईएएनएस को बताया, "हवा की गति शून्य है और वाहनों के प्रदूषण के अलावा पटाखों और बिजली संयंत्रों के प्रदूषण के कारण भी इसमें इजाफा हुआ है।"सफर के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिनों की वायु गुणवत्ता का स्तर इतना ही गंभीर रहने का पूर्वानुमान है।