5 Dariya News

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष विजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोहर

5 Dariya News

गुरुग्राम 01-Nov-2016

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाण गठन के पचास वर्ष पूरा होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष को युवाओं, भूतपूर्व सैनिकों, दिव्यांगों व सामाजिक सुरक्षा के पेंशनों के लाभपात्रों तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति के उदय के विजन को उस समय सफलता मिली जब हरियाणा के विकास के आईकॉन  गुरुग्राम के सैक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में इसकी छटा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में देखने को मिली।मुख्यमंत्री के स्वर्ण जयंती वर्ष को सर्व हरियाणा-पर्व हरियाणा व गर्व हरियाणा के रूप में सालभर मनाए जाने की घोषणा को हरियाणा के कोने-कोने से आए लोगों की उमड़ी भीड़ ने यह सिद्ध कर दिया कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को पारदर्शी व भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने की मुहिम में लगे हैं और जनता उनके साथ है। इतना ही नहीं स्वर्ण जयंती समारोह में प्रमुख विपक्षी पार्टी इनेलो के विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला व उनके अन्य विधायकों के अलावा अन्य राज्यों के मंत्रियों व बड़ी संख्सा में केन्द्रीय मंत्रियों की उपस्थिति से हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना को बल दिया है।

देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से देखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर अलग से भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग बनाने की घोषणा की है और आज के स्वर्ण जयंती उत्सव में सैनिकों के सम्मान के प्रति उनकी सोच को और अधिक बल मिला जब सूबेदार नरेश थापा के नेतृत्व में थल सेना, वायु सेना व नौ सेना के बैंड ने राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड की याद दिला दी। समारोह में स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा के वीर बांकुरों व अंग्रेजी हुकुमत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित ढाकला झज्जर के बदूल सिंह व उमराव सिंह, परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर होशियार सिंह तथा वर्ष 1962, 1965, 1971 व 1999 के कारगिल युद्ध में हरियाणा के वीर शहीदों के योगदान के नारे गूंजते रहे।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हरियाणा की धरती 21 जनवरी, 2015 को आरंभ किए गए राष्ट्रव्यापी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता हरियाणा में देखने को मिली है जब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने भाषण में अगस्त 2016 की लिंगानुपात एक हजार लडक़ों के पीछे 914 लड़कियों की बताई जो पहले केवल 862 थी। कार्यक्रम की झांकियों में शामिल ओलंपिक 2016 में साक्षी मलिक व दिव्यांग ओलंपियन दीपा मलिक के पदकों ने मुख्यमंत्री की मुहिम को और आगे बढ़ा दिया है।   

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वर्ण जयंती वर्ष की पूर्व संध्या पर कल चंडीगढ़ से स्न्नातकोत्तर युवाओं को सक्षम योजना के तहत 9 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने, अलग से भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग बनाने, हरियाणा के भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून में पढ़ रहे बच्चों को दी जाने वाली वार्षिक सहायता 50 हजार रुपये करने, ग्रामीण चौकीदारों को पहली बार साईकिल व छतरी उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों की संख्या व मानदेय 10 हजार रुपये करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व सम्मान भत्ते 1400 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये करने, हरियाणा पुलिस के लिए स्वर्ण जयंती मेडल तथा होमगार्ड का दैनिक भत्ता 300 रुपये से 572 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की थी और उससे बढक़र आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना 8 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौचमुक्त घोषित करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ई-डिवाईस के माध्यम से राशन वितरित करने तथा केरोसिन फ्री हरियाणा बनाने के तहत प्रधानमंत्री उज्जवाला स्कीम के लाभपात्रों को एलपीजी कनैक्शन जारी करने की शुरूआत अपने कर कमलों से कर न केवल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हाथ मजबूत किए बल्कि उनका राजनैतिक कद भी बढ़ा दिया।समारोह की झांकियों ने हरियाणा को कर्मभूमि, विकास भूमि, हरिभूमि, वीरभूमि, खिलाडिय़ों की विजयी भूमि तथा सशक्त महिला प्रदेश के रूप में प्रस्तुत कर देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया।