5 Dariya News

लेफ्टिनेंट जनरल संधू ने चिनार कोर कमांडर का पदभार संभाला

5 Dariya News

श्रीनगर 01-Nov-2016

लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. संधु ने मंगलवार को सेना के चिनार कोर के कमान अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इस कोर का मुख्यालय श्रीनगर में है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने लेफ्टिनेंट जनरल संधु को 46वें कोर कमांडर का पदभार सौंपा। सरकारी बयान में कहा गया है, "गोरखा राइफल्स की पांचवीं रेजिमेंट में बहाली के साथ सेवा शुरू करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल संधु अपने 36 साल की सेवा अवधि में विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके हैं।" संधु को जम्मू एवं कश्मीर के बारे में बहुत अच्छी समझ है। इससे पहले वह राज्य में पांच बार तैनात रहे हैं। 

इस दौरान नियंत्रण रेखा पर सेना की बटालियन और कुपवाड़ा संभाग में माउंटेन ब्रिगेड की कमान भी वह संभाल चुके हैं।बयान में कहा गया है, "वह काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।" प्रभार ग्रहण करने के अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल संधु ने कहा कि सेना ने कश्मीर घाटी में अशांति के दौरान शांति बहाली में नागरिक प्रशासन को सहायता पहुंचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इस पद को छोड़ रहे लेफ्टिनेंट जनरल दुआ का कार्यकाल उड़ी हमले के जवाब में पाकिस्तानी सीमा में घुस कर की गई सेना की सर्जिकल कार्रवाई के रूप में परिभाषित किया जाएगा।