5 Dariya News

हिलेरी क्लिंटन ने ई-मेल जांच को लेकर एफबीआई निदेशक की आलोचना की

5 Dariya News

वाशिंगटन 30-Oct-2016

राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक जेम्स कोमे की आलोचना करते हुए कहा है कि उनके ई-मेल की जांच को लेकर कोमे का पत्र अप्रत्याशित तथा परेशान करने वाला है। एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायटोना बिच पर शनिवार को एक प्रचार अभियान के दौरान क्लिंटन ने कहा कि वह कोमे से कह रही हैं कि उनके नए ई-मेल से संबंधित जांच में आए संपूर्ण तथ्यों को वह तत्काल जारी करें।एफबीआई के अधिकारियों ने एनबीसी न्यूज से कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के पूर्व सदस्य एंथनी विनर के खिलाफ जांच के क्रम में नए ई-मेल पाए गए। 

विनर क्लिंटन की सबसे नजदीकी सहयोगी हुमा अबेदीन के पूर्व पति हैं।कोमे के शुक्रवार के कदम से -आठ नवंबर को होने वाले चुनाव से मात्र डेढ़ सप्ताह पहले- राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।क्लिंटन ने कहा, "चुनाव से पहले किसी छोटी सी सूचना के साथ इस तरह आना बेहद विचित्र बात है।"उन्होंने कहा, "वस्तुत: यह केवल विचित्र ही नहीं, बल्कि अप्रत्याशित है और बुरी तरह परेशान करने वाला कदम है।"डेमोक्रेट प्रत्याशी ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप पहले ही इसके बारे मनगढंत बातें कर चुके हैं और अब वे इसका इस्तेमाल अमेरिका के लोगों को भ्रमित व हतोत्साहित करने के लिए कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "मैं सोचती हूं कि डोनाल्ड ट्रंप को लोगों में डर पैदा करने, खुद को कलंकित करने और हमारे लोकतंत्र पर हमला करना बंद करना चाहिए।"