5 Dariya News

शेयर बाजारों में रही नरमी

5 Dariya News

मुंबई 29-Oct-2016

शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजारों में भी नरमी का माहौल देखा गया। इस दौरान सेंसेक्स 28,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। इस हफ्ते सेंसेक्स 135.67 अंकों या 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 27,941.51 पर तथा निफ्टी 55.05 अंकों या 0.63 फीसदी गिरावट के साथ 8,638 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.42 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को सेंसेक्स 101.90 अंकों या 0.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,179.08 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स में 87.66 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 28,091.42 पर बंद हुआ। बुधवार को बैंकिंग, धातु और फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 254.91 अंकों या 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 27,836.51 पर बंद हुआ। 

गुरुवार को सेंसेक्स 79.39 अंकों या 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27,915.90 पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 25.61 अंकों या 0.09 फीसदी तेजी के साथ 27,941.51 पर बंद हुआ। इस सप्ताह जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें डॉ. रेड्डी (8.08 फीसदी), भारती एयरटेल (2.99 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (7.45 फीसदी), एचडीएफसी (3.86 फीसदी), आईटीसी (1.13 फीसदी), मारुति सुजुकी (3.99 फीसदी), बजाज ऑटो (2.07 फीसदी), ओएनजीसी (2.82 फीसदी), एनटीपीसी (1.87 फीसदी) प्रमुख रहे।इस सप्ताह गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (3.92 फीसदी), टीसीएस (1.21 फीसदी), विप्रो (7.51 फीसदी), सिप्ला (1.42 फीसदी), सन फार्मा (0.4 फीसदी), आईसीआईसीआई (0.22 फीसदी), एसबीआई (0.21 फीसदी), एक्सिस बैंक (7.6 फीसदी), एचडीएफसी (0.81 फीसदी), एशियन पेंट्स (7.24 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनिलीवर (1.52 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.22 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.35 फीसदी)।