5 Dariya News

सपा नेता शिवपाल यादव रालोद प्रमुख अजित सिंह से मिले

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Oct-2016

समाजवादी पार्टी (सपा) के उत्तर प्रदेश प्रमुख शिवपाल यादव ने यहां शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष अजित सिंह से मुलाकात की और कहा कि समाजवाद की विचारधारा में विश्वास रखने वाले नेताओं को विधानसभा चुनाव से पहले एकजुट हो जाना चाहिए। शिवपाल ने अजित सिंह को पांच नवंबर को सपा की रजत जयंती के मौके पर बुलाया है।उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, "पांच नवंबर को पार्टी की 25वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने के लिए हम धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को आमंत्रण दे रहे हैं।"शिवपाल ने कहा कि समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एकजुट हो जाना चाहिए, ताकि सांप्रदायिक ताकतों को शिकस्त दी जा सके।सपा नेता ने कहा, "हम उत्तर प्रदेश में भाजपा को पैर जमाने नहीं दे सकते।"वहीं, अजित सिंह ने कहा कि उन्होंने सपा का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है, पांच नवंबर को होने वाले समारोह में वह शिरकत करेंगे।शिवपाल ने इससे पहले जनता दल (युनाइटेड) के नेता शरद यादव और के.सी. त्यागी से मुलाकात की थी।त्यागी ने बाद में आईएएनएस से कहा कि सपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिहार की तर्ज पर महागठबंधन की इच्छुक है, इस दिशा में पहल शुरू हो चुकी है।