5 Dariya News

सीजीसी झंजेड़ी कालेज द्वारा राज्य स्तरीय टैक फेस्ट के आयोजन की तैयारियां मुकम्मल, दस हजार से अधिक छात्र लेंगे भाग

डिजीटल इंडिया तर्ज पर रखा गया टैक्निकल फेस्ट: प्रेसिडेंट धालीवाल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 27-Oct-2016

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस झंजेड़ी द्वारा अपनी तरह के विलक्षण राज्य स्तरीय टैक फेस्ट की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।  सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि १० नवंबर का आयोजित होने वाले विभिन्न रंगों में रंगे इस फेस्ट -२०१६  में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली के कालेजों व युनिवर्सिटियों के 10,000 से अधिक छात्र इस टैक फेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा पंजाब के स्कूलों से बाहरवीं कक्षा के छात्र भी इस फेस्ट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा एक स्टार नाइट का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें मशहूर गायक मशहूर गायक गिप्पी ग्रेवाल अपने फन का मुजाहिरा करेंगे।

सीजीसी के डायरेक्टर जरनल डा जीडी बंसल ने इस फेस्ट के ईवेंटस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इस टैक फेस्ट को तीन कैटेगिरी में वितरित किया गया। पहली कैटेगिरी टैक्निकल में रोबोटिक्स, आटो कैड, टैक हंग, गेमिंग जोन, लोगो एडिशन, कंप्यूटर क्विज, प्रोजैक्ट डेमोस्ट्रेशन सहित कई टैक्निकल मुकाबले करवाए जाएंगे। जबकि दूसरी नान टैक्निकल कैटेगिरी में रंगों के नूर, कार्टून बनाने, नई तस्वीर बनाने, महंदी व नेल शृंगार सहित कई नान टैक्निकल मुकाबले करवाए जा रहे हैं। तीसरी कैटेगिरी सभ्याचारक गतीविधियों की रखी गई है, जिसमें सोलो गायकी, लोक नाच, कमेडी सहित कई मनारंजक व सभ्याचारक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।प्रेसिडेंट धालीवाल ने बताया कि झंजेड़ी कालेज जहां युनिवर्सिटी स्तर की मैरिट हासिल करने, अपने विद्यार्थियों को बेहतरीन नौकरियां दिलाने व खेलों व अन्य गतीविधयों में युनिवर्सिटी स्तर पर पुजिशने हासिल करने के जाना जाता है। वहीं सीजीसी की मैनेजमेंट अपने विद्यार्थियों को उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर देता है। इसी कड़ी में करवाए जा रहे इस फेस्ट में सीजीसी के विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रेसिडेंट धालीवाल ने इस टैक फेस्ट से जुड़ा एक पोस्टर भी रिलीज किया।