5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप में प्लेसमेंट ड्राईव दौरान २५ विद्यार्थियों की तीन लाख तक के पैकेज पर हुआ चयन

उच्च स्तरीय शिक्षा व विद्यार्थियों को बेहतरीन प्लेसमेंट देना हमारा स्र्वोपरि मनोरथ: चेयरमैन गुरप्रीत सिंह

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 27-Oct-2016

युनिवर्सल गु्रप आफ इंस्टीट्यूंशस में में प्रसिद्ध कंपनियाँ सबेज इनफोटैक और के एस आई मैडीकयर की तरफ से बीटैक, बी ए और एम बी ए, डिप्लोमा होल्डर विद्यार्थियों के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।इस प्लेसमेंट ड्राईव में ११८  विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्लेसमेंट ड्राईव दौरान कंपनी के एचआर मैनेजर ने कंपनी के मनोरथ व भविष्य की योजनाओं संबंधी छात्रों से जानकारी शेयर की। इसके बाद गु्रप डिसकश्न, लिखित टेस्ट व इंटरव्यू के बाद शार्टलिस्टउम्मीदवारों में से कुल २५ छात्रों का चयन ३ लाख तक के पैकेज पर किया गया। इन नौकरियों के लिए कम से कम पैकेज 1.20 लाख और अधिक से अधिक पैकेज 3.24 लाख तक रहा।

 इस अवसर पर युनिवर्सल गु्रप के चेयरमैन डा गुरप्रीत सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि युनिवर्सल गु्रप द्वारा कंप्यूटर स्ट्रीम के पास विद्यार्थियों के लिए इस स्पेशल प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया था और उन्हें खुशी है कि यह ड्राईव पूरी तरह कामयाब रही। इसके साथ ही उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह छात्रों के लिए विद्यार्थी जीवन से प्राफेशनल जीवन में पहला कदम है और अपने अच्छे भविष्य व कैरियर के लिए अपनी पहली नौकरी को पूरी तनदेही व इमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युनिवर्सल गु्रप का प्राथमिक लक्ष्य अपने विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ साथ बेहतरीन प्लेसमेंट करवाना रहा है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कैंपस का समूचा स्टाफ जी तोड़ मेहनत करता है।