5 Dariya News

की होली वंडर स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों मनायी प्रदूषण रहित दीवाली, रंगोली बना कर ख़ूबसूरत मनायी दीवाली

दीवाली सभी धर्मों का प्रेम भाव का त्योहार है न कि प्रदूषण फैलाने का मौका-चरण सिंह

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 27-Oct-2016

द हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दीपावली का पर्व एक विलक्षण तरीके से मनाते हुए कैंपस में इस दीपावली को प्रदूषण हित करने का निर्णय किया। इस अवसर पर दीपावली के इस पर्व को यादगारी बनाने के लिए विद्यार्थियों के मध्य फैंसी ड्रेस मुकाबले, खूबसूरत दिए बनाने, रंगोली बनाने व अन्य कई तरह के मुकाबले कराए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों से मोमबत्तियां, दीप, रंगोली बनाकर प्रदर्शनी भी लगाई, जिसको उनके माता पिता ने देखा और अपने बच्चों की विलक्षण प्रतिभा की भरपूर प्रशंसा की।इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों के छोटे छोटे हाथों के साथ अलग -अलग रंगों के साथ सजायी गई रंगोली सब के लिए सब से बड़ा आकर्षण का केंद्र रही। छोटे -छोटे बच्चे की तरफ से पेश किये गए अनूठे कला के नमूनों को देख कर कोई भी तारीफ़ करने से नहीं रह सका।

इस मौके और स्कूल के चेयरमैन चरण सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि हमें दीवाली पटाख़े न चला कर प्रदूषण रहित मनाने के रास्ते और चलना चाहिए। इस लिए घरों को रंगोली और ओर ख़ूबसूरती के साथ सजाया जाये और घरों में रौशनी भी की जाये। इस के साथ ही उन बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि दीवाली के इस त्योहार मौके वह पुराने कपड़े,किताबें और खाने पीने का समान उन ज़रूरतमंदों लोगों में बाँट देने जो इस ख़ुशी के मौके और कुछ खरीदने में असमर्थ हैं। इस के साथ मिलने वाली ख़ुशी पटाख़े चलाने चलाने की ख़ुशी से कहीं ज़्यादा होगी।स्कूल के डायरैक्टर अश्विन अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों और उन के माँ बाप को दीवाली की शुभ कामनाएँ देते हुए उन के उज्जवल भविष्य की कामना की।