5 Dariya News

भारतीय सेना ने 70वां पैदल सेना दिवस मनाया

5 Dariya News

मुंबई 27-Oct-2016

जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद होने वाले जवानों को भारत के 70वें पैदल सेना दिवस पर गुरुवार को सेना के शीर्ष अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। मेजर जनरल अनुज माथुर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-महाराष्ट्र, गुजरात तथा गोवा-ने श्रद्धांजलि सभा के लिए कोलाबा स्थित सेना केंद्र के अधिकारियों का नेतृत्व किया।70 साल पहले 27 अक्टूबर को भारतीय पैदल सेना का पहला व सबसे साहसी दल श्रीनगर में दाखिल हुआ था और जम्मू एवं कश्मीर को पाकिस्तानी कब्जे से बचाया था।पाकिस्तानी सेना के समर्थन वाले आक्रमणकारी कबायलियों को जम्मू एवं कश्मीर से खदेड़ने के लिए उस दिन सिख रेजिमेंट के पहले बटालियन को हवाई जहाज से दिल्ली से श्रीनगर पहुंचाया गया था।

जम्मू एवं कश्मीर के शासक महाराजा हरि सिंह द्वारा जम्मू एवं कश्मीर का विलय भारत में करने के बाद वहां सेना भेजकर आक्रमणकारियों को खदेड़ने का आदेश तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दिया था। इस पूरी कार्रवाई में पैदल सेना अग्रिम मोर्चे पर रही, तब से लेकर अब तक वे सीमा पर तैनात हैं।इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक के रूप में वे विभिन्न देशों में प्राकृतिक आपदा के वक्त नागरिकों की मदद तथा विदेशों में शांति स्थापित करने में मदद करते हैं।