5 Dariya News

उच्च न्यायालय ने दिल्ली के डीएनडी फ्लाईवे पर पथकर समाप्त किया

5 Dariya News

इलाहाबाद/नोएडा 26-Oct-2016

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को 'दिल्ली नोएडा टोल ब्रिज' पर यात्रियों से लिया जाने वाला पथकर खत्म कर दिया। इस सेतु को दिल्ली-नोएडा-डारेक्ट (डीएनडी) के नाम से भी जानते हैं। न्यायालय ने अपना आदेश फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (एफओएनआरडब्ल्यूए) द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर दिया।यह पीआईएल चार साल पहले दाखिल की गई थी, जिसमें फ्लाईवे पर पथकर संग्रह नहीं करने की बात कही गई थी।

एफओएनआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन.पी.सिंह के अनुसार, "यह जनता की जीत है। पथकर नहीं लिया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने साल 2012 में पीआईएल दायर की थी।नोएडा टोल ब्रिज कंपनी (एनटीबीसीएल) के शीर्ष अदालत में जाने की बात पर सिंह ने आईएएनएस से कहा, "हम भी कल सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवाद दाखिल कर सकते हैं।"डीएनडी फ्लाईवे नोएडा और दिल्ली के बीच सबसे छोटी दूरी का रास्ता है, दूसरे रास्ते निजामुद्दीन ब्रिज और ओखला बैराज से गुजरते हैं।आठ लेन वाला एक्सप्रेस वे 9.2 किमी लंबा है। परियोजना को सात फरवरी, 2001 को पूरी हुई थी।