5 Dariya News

तीन तलाक मामले में राजनीति कर रही भाजपा : मायावती

5 Dariya News

लखनऊ 25-Oct-2016

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश व देश के कुछ अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए केन्द्र सरकार ने तीन तलाक, मुस्लिम पर्सनल लॉ और समान नागरिक संहिता के मुद्दों पर नया विवाद खड़ा करके राजनीति शुरू कर दी है। मायावती ने यहां मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के इस कदम की निन्दा करती है।

मायावती ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि केन्द्र सरकार को इस मामले में दखल देने के बजाय, यह मामला मुस्लिम समाज में 'आमराय' बनाने पर ही छोड़ देना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के किसी भी मुद्दे को लेकर उठे सवाल पर यह बेहतर होगा कि उस धर्म को मानने वाले लोग ही उस पर अपनी आमराय बनाएं।मायावती ने कहा, "मुस्लिम पर्सनल लॉ और समान नागरिक संहिता के मामले को भी इसी नजरिए से देखा जाना चाहिए। आरएसएस के एजेंडे के हिसाब से चलकर प्रधानमंत्री को किसी भी धर्म के लोगों पर कोई फैसला थोपना नहीं चाहिए।"