5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 102 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 24-Oct-2016

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 101.90 अंकों की तेजी के साथ 28,179.08 पर और निफ्टी 15.90 अंकों की तेजी के साथ 8,708.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 79.41 अंकों की तेजी के साथ 28156.59 पर खुला और 101.90 अंकों या 0.36 फीसदी तेजी के साथ 28,179.08 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,256.65 के ऊपरी और 28,075.95 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (4.61 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.67 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.47 फीसदी), कोल इंडिया (2.46 फीसदी) और ल्यूपिन (2,05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (3.09 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.25 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.06 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.01 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.94 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.8 अंकों की तेजी के साथ 8,709.85 पर खुला और 15.90 अंकों या 0.18 फीसदी तेजी के साथ 8,708.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,736.95 के ऊपरी और 8,684.15 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप 17.45 अंकों की गिरावट के साथ 13,584.93 पर और स्मॉलकैप 69.25 अंकों की तेजी के साथ 13501.46 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (1.67 फीसदी), ऊर्जा (1.16 फीसदी), वाहन (0.84 फीसदी), बैंकिंग (0.60 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (0.96 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी), पूंजीगत (0.67 फीसदी), दूरसंचार (0.42 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.33 फीसदी)।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,663 शेयरों में तेजी और 1,181 में गिरावट रही, जबकि 230 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।