5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूट द्वारा इंडस्ट्रीयल विजिट करवाई गई

छात्रों ने कंपनी मैनेजमेंट के तरीके सीखे

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 22-Oct-2016

क्वेस्ट इंस्टीट्यूटस द्वारा अपने मैनेजमेंट व मकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को अकादमिक शिक्षा के साथ साथ प्रैक्टिकल शिक्षा देने के उद्देश्य से ज्यूपीटर एक्यूआ लाईंस लिमिटेड नामक कंपनी की इंडस्ट्रीयल विजिट करवाई गई। जिसमें गु्रप की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट की देख रेख में मकैनिकल इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के छात्रों ने तकनीक व कंपनी के काम करने के तरीकों को सीखा।इस अवसर वर ज्यूपीटर एक्योआ लाईंस के अधिकारियों ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि इस कंपनी में बाथरूम फिटिंग से संबंधित टूटियां, शावर सहित और जरूरी चीजों का निर्माण करती है जो कि एक्सपोर्ट भी किया जाता है। इसके साथ ही अध्यापकों द्वारा जहां हर प्रोजैक्ट को कागजों पर डिजाईन करने से लेकर सही रूप में तैयार करके दिखाने के तरीकों से अवगत करवाया वहीं इन भविष्य के इंजीनियरों को इस दौरान उपयोग की जाने वाली इंजीनियरिंग की तकनीकों बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कीमती जानकारी को हासिल करते हुए छात्रों ने भी कई प्रश्न उक्त अधिकारियों से पूछे जिसका उन्होंने बेहद अच्छे ढंग से जवाब दिया। 

इस जानकारी पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए छात्रों ने बताया कि उन्हें जहां इस विजिट से प्रैक्टिकल जानकारी हासिल हुई है वहीं यह भी पता लगा है कि एक सफल इंजीनियर बनने के लिए खून पसीना एक करना पड़ता है। इस कीमती जानकारी के लिए समूह छात्रों ने प्लांट के अधिकारियों को यह कीमती जानकारी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर क्वेस्ट गु्रप के वाईस चेयरमैन एचपीएस कांडा व एचपीएस धालीवाल ने बताया कि छात्रों पढ़़ाई के साथ साथ उनकी आने वाली जिदंगी के लिए इंडस्ट्रीयल टूर बेहद जरूरी होते हैं जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल तरीके से किताबों से हटकर कुछ नया सीखने को मिलता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छात्रों ने सिलेबस से संबंधित इंडस्ट्री टूर करवाए जाते हैं और आगे भी करवाए जाते रहेंगे। उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम हर संस्था में होने चाहिए क्योंकि इनसे छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होती है, जो भविष्य में उनके लिए सहायक होती है।