5 Dariya News

कांग्रेस और आप न वादे पूरे न सरकार बना सकेंगे - सुखदेव सिंह ढींढसा

5 Dariya News

चंडीगढ 22-Oct-2016

शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर झूठे वादे और दावे कर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है। दल ने कहा है कि दोनों ही दलों में एक दूसरे से बड़े दावे करने की होड़ लगी है। दरअसल दोनों ही दल जानते हैं कि दोनों न तो चुनाव  जीतेंगे और न ही वादे पूरे करने की जरूरत ही पड़ेगी। दोनों दल हवाई किले दिखा कर मतदाताओं को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं। दल के महासचिव और चुनाव घोषणा पत्र कमेटी प्रमुख सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल भाजपा गठबंधन ने हमेशा लोगों के साथ किए पूरे हो सकने वाले वादे किए हैं। गठबंधन ने मतदाताओं के लिए शगुन, आदा दाल और मुफत बिजली जैसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं और निभाई। लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कर्ज मुक्ति जैसे सब्जबाग दिखा कर पंजाब के दुकानदारों और किसानों को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि राज्य की मौजूदा आर्थिक स्थिति के चलते ऐसे वादे पूरे किए ही नहीं जा सकते। दोनों दल जानते हैं कि चुनाव में दोनों की हार निश्चित है। ऐसे में खोखले दावों के बूते दोनों ही दल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पंजाब के लोग दोनों की चिकनी चुपड़ी बातों में आने वाले नहीं हैं। राज्य के लोग आम आदमी पार्टी को दरकिनार कर चुके हैं और कांग्रेस अपना जनाधार गंवा चुकी है। चुनावों में दोनों को मुंह की खानी पड़ेगी। 

ढींढसा ने कहा कि अगर सही मायनों में कांग्रेस ऐसे वादे पूरे करने में सक्षम है तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल में उनकी सरकारों ने ऐसा कोई वादा पूरा क्यों नहीं किया। ठीक यही हालत आम आदमी पार्टी की है। अपनी सरकार होने के बावजूद आप की सरकार ने दिल्ली प्रदेश के दुकानदारों के कर्ज माफ नहीं किए। उन्होंने कहा कि असल में दोनों ही दल जानते हैं कि न तो उनकी सरकार बनेगी और न उन्हें अपने वादे पूरे करने की जरूरत ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल भाजपा गठबंधन इस बार भी लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर इतिहास रचेगा। गठबंधन ने अपने दस बरसों के कार्यकाल में पंजाब में रिकार्ड विकास किया है। इस बार भी गठबंधन पूरे हो सकने वाले वादों के साथ एक बार फिर लोगों के सामने है।