5 Dariya News

देशभर में नकारी गई कांग्रेस की पंजाब में फिर हार निश्चित : विनीत जोशी

पंजाब के सूझवान लोग कांग्रेस की फूट ड़ालो व राज करो जैसी चालों नहीं आने वाली

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Oct-2016

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने कहा है कि अकाली दल-भाजपा गठबंधन अटूट है तथा यह गठबंधन साल 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भी जीत की हैट्रिक दजऱ् करेगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से भाजपा व अकाली दल के आपसी संबंधों पर की गई टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही फूट डालो व राज करो की नीति पर काम करती आ रही है तथा इन्ही नीतियों के चलते कांग्रेस का पंजा खून से लथपथ हो चुका है। देश व पंजाब के लोगों की ओर से बुरी तरह नकारी हुई कांग्रेस पार्टी, खासकर कैप्टन अमरिंदर सिंह सता में वापिसी की लालसा में अब फिर ऐसी चालें चल रहे हैं।विनीत जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा बहुत कम समय में ही इतने विकासमयी व दिलेराना काम करके दिखाए गए हैं, जो कांग्रेस पार्टी अपने 60 बर्षों के राज में भी नहीं कर पाई। उन्होने कहा कि अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार की ओर से अपने लगातार दो कार्यकाल के दौरान रिकार्ड विकास कार्य किए हैं।विनीत जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व शिरोमणी अकाली दल एक विचारधारा वाली दो अलग-अलग पार्टियां है जो केंद्र व पंजाब में दशकों से सरकार चलाती आ रही हैं,जबकि कांग्रेस केंद्र में कांग्रेस महज़ 40 सीटों पर सिमट कर अपना वज़ूद गवां चुकी है और अब पंजाब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की हार यकीनी है। जिसके डऱ से अमरिंदर सिंह पंजाब की जनता को गुमराह करने का ड्रामा रच रहें हैं। उन्होने कहा कि पंजाब के समझदार लोग कांग्रेस के पंजाब विरोधी रूप से भंलिभांति परिचित हैं और इस बार फिर वह कैप्टन को चारे-खाने चित कर देंगे।