5 Dariya News

कोस्टा रिका में बस खाई में गिरी, 12 मरे

5 Dariya News

सैन होजे 21-Oct-2016

कोस्टा रिका में गुरुवार को एक बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। इस बस में 30 लोग सवार थे और यह 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कोस्टा रिका के दमकल विभाग के निदेशक, हेक्टर शावेज ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना अलाजुएला प्रांत के सिनचोना के पास स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग नौ बजे हुई। समाचार पत्र नैसियन के मुताबिक, इस घटना में पांच पुरुषों और सात महिलाओं की मौत हो गई। इसमें बस का चालक भी शामिल है।

रपट के मुताबिक, यात्रियों में बड़ी संख्या में नेशनल यूनिवर्सिटी, कोस्टा रिका विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का सेवानिवृत्त स्टाफ था। हादसे में बच निकलने यात्रियों ने बचावकर्मियों को बताया कि मैकेनिकल दिक्कत आने से बस संतुलन खो बैठी।चालक बस पर नियंत्रण पाने के लिए दूसरी लेन में चला गया, लेकिन बैरिकेड से टकरा गया जिस वजह से बस खाई में जा गिरी। इस घटना के बाद राष्ट्रपति लुईस गुलेरमो सोलिस ने ट्वीट कर कहा, "मैं सिनचोना में हुई इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं।" उन्होंने 20 से 22 अक्टूबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।