5 Dariya News

ज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेकनालोजी में विशाल खूनदान कैंप आयोजित

२३६ विद्यार्थियों व स्टाफ मैंबरों ने किया खूनदान, मानवता की सेवा के लिए खूनदान करना सबसे पवित्र काम--जेएस बेदी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 21-Oct-2016

फेज—२ स्थित ज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेकनालोजी में एनएसएस विंग, रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों और विद्यार्थियों व स्टाफ ने मिलकर खूनदान कैंप का आयेजन किया । इस  खूनदान कैंप २३६ विद्यार्थियों व स्टाफ मैंबरों ने खूनदान किया। पीजीआई की ब्लड बैंक सोसाइटी के सहयोग से लगाए गए कैंप का उद्घाटन ज्ञान ज्योति ग्रुप के चेयरमैन जेएस बेदी द्वारा किया गया।  चेयरमैन बेदी ने इस मौके खूनदान करने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ मैंबरों की प्रशंसा करते हुए खूनदान महादान के लिए प्रेरति भी किया। जब कि डा. विने कुमार सीनियर डाक्टर पी जी आई और डा. अनीता की देख रेख में 15 सदस्यों की पी जी आई की टीम की देख रेख में खूनदान किया गया।उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए खूनदान से बड़ा और कोई भी पवित्र काम नहीं हैं। चेयरमैन बेदी ने कहा कि खूनदान कैंप का एक और उद्देश्य विद्यार्थियों को खूनदान के फायदों से जागरूक करवाना भी है ताकि वह आगे भी खूनदान करें व अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी खूनदान महादान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने इस दौरान खूनदान करने वाले खूनदानियों को सर्टीफिकेट देकर स मानित भी किया।