5 Dariya News

हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप के बीच बंदूक नियंत्रण, आव्रजन पर तीखी बहस

5 Dariya News

लॉस वेगास 20-Oct-2016

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच बुधवार को तीसरी व अंतिम दौर की बहस में न्यायालय की भूमिका, संविधान की व्याख्या सहित बंदूक नियंत्रण व आव्रजन मुद्दे पर तीखी बहस हुई। सीएनएन के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत यह तीसरी एवं आखिरी बहस नेवाडा विश्वविद्यालय में हुई। दोनों उम्मीदवारों ने नेवाडा विश्वविद्यालय के थॉमस एंड मैक सेंटर में बिना हाथ मिलाए प्रवेश किया। इस बहस की मेजबानी 'फॉक्स न्यूज' के क्रिस वालेस ने की। उनका पहला प्रश्न देश में न्यायालय की भूमिका और संविधान की व्याख्या पर उम्मीदवारों के रुख जानने को लेकर था।हिलेरी ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मेरा पुरजोर यकीन है कि सर्वोच्च न्यायालय को शक्तिशाली कॉरपोरेट और अमीर लोगों के साथ नहीं, बल्कि अमेरिकी नागरिकों के साथ खड़े होने की जरूरत है। 

हमें एक ऐसे सर्वोच्च न्यायालय की जरूरत है जो महिलाओं के अधिकारों, एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए खड़ा हो सके।" हिलेरी ने गर्भपात, समलैंगिक विवाह और राजनीति में पैसे के बढ़ते प्रयोग पर भी बात की।इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, "मैं जिन न्यायाधीशों को नियुक्त करूंगा, वे संविधान के संस्थापकों के अनुरूप ही संविधान की व्याख्या करेंगे जो मुझे लगता है कि बहुत महत्वपूर्ण है।"ट्रंप ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर हथियार रखने के अधिकार में दूसरे संशोधन का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने हिलेरी को बंदूक रखने का विरोधी करार देते हुए तंज कसा।हिलेरी ने कहा कि वह सभी से बंदूक छीनना नहीं चाहतीं, बल्कि सही तरीके से बंदूक नियंत्रण की पक्षधर हैं।वह कहती हैं, "मैं दूसरे संशोधन का समर्थन करती हूं, लेकिन मैं यह भी मानती हूं कि इसके लिए उचित नियमन की जरूत है।"

ट्रंप ने आव्रजन के संदर्भ में मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के अपने रुख को दोहराया।उन्होंने कहा, "हम सभी को यह दीवार चाहिए। हमें अपनी सीमाओं को मजबूत बनाना होगा। हमें देश से नशीले पदार्थो को दूर रखना होगा।" ट्रंप ने हिलेरी पर निशाने साधते हुए कहा, "वह मुक्त सीमाएं चाहती हैं।" रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, "यहां कुछ बुरे लोग हैं और हम उन्हें बाहर निकालने वाले हैं।"हिलेरी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ट्रंप को राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में एक 'कठपुतला' चाहिए।इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, "आप कठपुतली हैं।"यह बहस देश में आठ नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से 20 दिन पहले हुई है।