5 Dariya News

सरपंच निर्वाचित जनप्रतिनिधि होता है कोई सरकार का नौकर नहीं: जसविदर संधू

5 Dariya News

पिहोवा 19-Oct-2016

इनेलो विधायक दल के उपनेता एवं पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह  संधू ने कहा कि सरपंच जनता द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि होता है कोई सरकार व प्रशासन का नौकर नही। श्री संधू आज पिहोवा में किसानों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा धान की फसल के फाने जलाने की सूचना न देने पर कुरूक्षेत्र की जिला उपायुक्त द्वारा गांव मुर्तजापुर की महिला सरपंच गुरप्रीत कौर को सस्पेंड करने के आदेश जारी करना पंचायती राज अधिनियम के तहत जनप्रतिनिधि के अधिकारों का हनन है और सरकारी फरमानों को लागू करने में प्रशासन की विफलता का भी परिणाम है। जो सरपंच को भुगतना पड रहा है । 

जसविंदर संधू ने कहा कि कोई भी फैसला लेने से पहले सरकार को इस बारे उचित व्यवस्था करनी चाहिये । सरकार को इनका कोई विकल्प ढूंढना चाहिये ताकि किसान फसल के फानों को न जलाये। प्रदेश सरकार ने पहले तो ओने पौने दामों पर धान में नमी बताकर किसानों की धान की फसल को लूटा और अब डीजल के रेट बढ़ाकर किसानों पर दोहरी मार डालने का काम किया गया। उन्होंने सरकार को चेताया कि डीजल के बडे हुए दाम सरकार वापिस ले और जनप्रतिनिधियों पर सरकारी फरमान थोपने की बजाए उनकी सहमति से सहयोग लिया जाये अन्यथा इनेलो जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर धरना, प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। इस मौके पर हलका प्रधान कर्ण सिंह और महिंद्र कंथला भी उपस्थित थे ।