5 Dariya News

सर्वोच्च न्यायालय ने हत्यारोपी के साथ बिहार के मंत्री की तस्वीर पर रपट मांगी

5 Dariya News

नई दिल्ली 17-Oct-2016

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को सीवान के सत्र न्यायाधीश से बिहार के मंत्री तेज प्रताप सिंह के साथ कथित अपराधियों की तस्वीर के बारे में एक रपट प्रस्तुत करने को कहा है। अदालत ने यह जानना चाहा है कि क्या तस्वीर उस दिन खींची गई थी, जब वह फरार चल रहे थे।शीर्ष अदालत बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र के साथ मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद की तस्वीर का उल्लेख कर रही थी।न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने दोनों आरोपियों की स्थिति पर एक रपट की इच्छा जाहिर की।तेज प्रताप सिंह और बिहार सरकार ने अदालत से कहा कि जिस दिन दोनों बिहार के विधायक के साथ दिखे थे, वे भगोड़ा नहीं थे और उनका मिलना महज एक इत्तेफाक था।अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई की तिथि 28 नवम्बर से पहले रपट पेश होनी चाहिए।

नों आरोपियों में कैफ ने समर्पण कर दिया है और जावेद अब भी फरार चल रहा है।सत्र न्यायाधीश से रपट की इच्छा जाहिर करते हुए पीठ ने पत्रकार राजीव रंजन हत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की दशा पर एक रपट पेश करने को कहा। इस हत्या मामले में भी दोनों आरोपी कथित रूप से संलिप्त हैं।शीर्ष अदालत ने मारे गए पत्रकार की विधवा आशा रंजन की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। आशा रंजन ने अपनी याचिका में कैफ, जावेद, तेज प्रताप और राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बीच निकटता का आरोप लगाया है। शहाबुद्दीन फिलहाल जेल में है।उन्होंने मामले की सुनवाई बिहार के बाहर करने की भी इच्छा जाहिर की।अदालत ने जांच पूरी करने के लिए सीबीआई को तीन महीने का समय दिया।