5 Dariya News

एलसीईटी में यूथ फेस्ट का दूसरा दिन रहा भांगड़े के नाम, 42 कालेजों के छात्रों ने विभिन्न ईवेंटस में लिया भाग

सभ्याचारक गतीविधियां छात्र जीवन को और खूबसूरत बना देती हैं: दीपक वोहरा

5 Dariya News (अजय पाहवा)

लुधियाना 17-Oct-2016

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी में आईके गुजराल पंजाब टैक्नीकल युनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे सेंट्रल यूथ फेस्ट का दूसरा दिन भांगड़े व हासरस स्किटों के नाम रहा। दूसरे दिन के मुख्यातिथी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के एडिशनल सचिव व भारतीय राजदूत थे, जिन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर समागम की शुरुआत की। जबकि के के सेठ, चेयरमैन, नीलम साईकल्स, विपिन मित्तल वाईस प्रेसिडेंट फीको, आर एस सोहन, प्रेसिडेंट पलाईवुड एसोसिएशन लुधियाना थे। दूसरे दिन लुधियाना व कपूरथला जिलों के 42 कालेजों के छात्रों ने आन स्पाट फोटोग्राफी, क्ले माडलिंग, कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, कवित उच्चारण, क्लासिक साज व भारतीय क्लासिक गायकी में सख्त मुकाबला दिया। जबकि भांगड़ा व हासरस स्किट सभी के आकर्षण का केन्द्र रहीं। भांगड़ा में जीएनआईएमटी लुधियाना ने पहला स्थान हासिल किया जबकि जीएनडीईसी लुधियाना व आरआईईटी फगवाड़ा क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

इस अवसर पर मुख्यातिथी दीपक वोहना ने छात्रों द्वारा पेश की बेहतरीन पेशकशों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र जीवन का यही समय होता है जिसमें जीवन का हर रंग घुला होता है। फिर चाहे वह जीवन के मजे लेने का समय हो अथवा कैरियर बनाने की सोच। इस समय के हर रंग को जीना चाहिए परंतु इसके साथ ही अपने उज्जवल भविष्य के लिए भी जागरुक रहना चाहिए। अंत में एलसीईटी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अगले दिन होने वाले यूथ फेस्ट में आने का निमंत्रण दिया।