5 Dariya News

एलसीईटी में पीटीयू द्वारा कला व सभ्याचार की झलक छोड़ते यूथ फेस्ट की शुरुआत

यूथ फेस्ट छात्र जीवन दौरान अंदरुनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए अहम प्लेटफार्म: डायरेक्टर धर्मपाल गुप्ता

5 Dariya News (अजय पाहवा)

लुधियाना 16-Oct-2016

आईके गुजराल पंजाब टैक्नीकल युनिवर्सिटी के सेंट्रल जोन कालेजों का तीन दिवसीय यूथ फेस्ट लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां में धूमधाम से शुरू हुआ। कला, सभ्याचार व साईंस के समुले इस फेस्ट में लुधियाना, कपूरथला व मोगा जिले के 57 कालेजों के लगभग 1400 छात्र इसमें भाग ले रहे हैं। इस सभ्याचारक व प्रबंधकी फेस्ट में डांस, गायकी, रंगोली, महंदी, रोबोटिक्स मुकाबलों के अलावा मैनेजमेंट व टैक्नोलाजी से संबंधित लगभग 16 कैटेगिरियों के मुकाबले करवाए गए। इस रोमांचित यूथ फेस्ट का उद्घाटन धर्मपाल गुप्ता, डायरेक्टर तकनीकि शिक्षा व इंडस्ट्रीयल टे्रनिंग द्वारा किया गया। जबकि राज कुमार तुली, जालंधर, परमजीत सिंह कपूरथला व प्रीतपाल सिंह मुक्तसर मुख्यातिथी थे।इस अवसर पर एलसीईटी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रुप के मिश्न व सिद्धांत बारे जानकारी दी। मुख्यातिथी धर्मपाल गुप्ता ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए ऐसा खूबसूरत प्रोग्राम आयोजित करने के लिए मैनेजमेंट को बधाई दी। 

उन्होंने छात्रों को इस तरह के प्रोग्रामों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे प्रोग्राम न सिर्फ छात्रों में आत्म विश्वास पैदा करते हैं बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने में भी सहायक होते हैं। उन्होंने छात्रों के साथ अपनी कालेज की लाइफ के तजुर्बे शेयर करते हुए बताया कि कालेज के जीवन में जिन छात्रों ने खेल व सभ्याचारक गतीविधियों में भाग लेते हुए अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया वे तरक्की हासिल करते गए जबकि जिन्होंने कालेज को सिर्फ मौज मस्ती का जरिया समझा वे आज भी संघर्ष कर रहे हैं।इस फेस्ट के पहले दिन लोक गीत, वारां, भारतीय सभ्याचार गीत, गु्रप सांग शब्द व भजन, कविताएं, ममिकरी, मिन्नी कहानियां व नाटाकें के नाम रहा। जबकि रंगों से सजी रंगोली व महंदी के मुकाबले अपनी अलग छाप छोडते नजर आए।शाम को इनाम वितरण समागम की अध्यक्षता चेयरमैन विजय गुप्ता ने की और विजयी छात्रों को इनाम वितरित किए। उन्होंने छात्रों द्वारा की गई पेशकशों की प्रशंसा करते हुए छात्रों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को नसीहत दी कि जहां कालेज का जीवन बेहद खूबसूरत होता है वहीं उनके भविष्य के लिए भी मील का पत्थर होता है जो उनकी लाइफ का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाता है। इस रंगारंग समागम समाप्ती दूसरे दिन दोबारा मिलने के वायदे से की गई।