5 Dariya News

बड़े स्तर पर फ्रेंचाइज इंडिया के 14वें संस्करण का आगाज

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-Oct-2016

फ्रेंचाइज इंडिया के 14वें संस्करण का आगाज शनिवार को बेहतर और बड़े स्तर पर दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ। इस दो दिवसीय समारोह के उद्घाटन अवसर पर दिग्गज भारतीय निशानेबाज और 2008 ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा मौजूद थे। प्रगति मैदान में 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी समारोह में दर्शाया जाएगा कि किस प्रकार पिछले 14 साल में इस सम्मेलन के जरिए कई व्यवसायों ने विकास किया है। 

इस सम्मेलन के दौरान करीब 400 अग्रणी ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ग्रीस, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, जापान, चीन और सिंगापुर से भी कई ब्रांड शामिल हो रहे हैं। इस साल इस सम्मेलन में शामिल होने वाले व्यापार निवेशकों को अभिनव के अलावा इरफान पठान, पेशेवर पहलवान द ग्रेट खली, अभिनेत्री सेलिना जेटली जैसे सितारों से मिलने का मौका भी मिल रहा है। फ्रेंचाइज इंडिया से जुड़ने के बारे में बिंद्रा ने कहा, "मैं पिछले कुछ समय से इससे जुड़ा हुआ हूं और इसकी विचारधारा नई और अच्छी है, जो लोगों को उनका व्यवसाय शुरू करने में मदद करती है। इसी कारण से मैं इसके साथ जुड़ा हूं।"