5 Dariya News

ज्ञान ज्योति के एन सी सी कैंडिटस ने सालाना प्रशिक्षण कैंप में किया बेहतरीन प्रदर्शन

खेलों और डांस मुकाबले में भी विजयी रहे कैडिटस

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 15-Oct-2016

ज्ञान ज्योती इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेकनालोजी,फेज़ 2 मोहाली में एन सी सी विभाग में उस समय ख़ुशी की लहर दौड़ गई जब ज्ञान ज्योति के विद्यार्थियों ने रोपड़ में हुए सालाना एन सी सी प्रशिक्षण कैंप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहली पुज़ीशनें पर काबिज़ रहे।यह इनाम एन.सी.सी ,अकैडमी में आयोजित दस दिवसीय कैंप के दौरान दिये गया।ज्ञातव्य है कि इस कैंप में पंजाब भर के करीब २००  विद्यार्थी कैडिटस ने हिस्सा लिया था। इस महत्वपुर्ण उपलब्धी के लिए सारे 180 कैडिटस को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए फायरिंग,ड्रिल,जरनल नालेज़,ग्रुप डिसकशन जैसे मुकाबलों में से गुजऱना पड़ा। इस दौरान अंडर अफ़सर शुभम लूना और कैडट कोमल धंजल ने लिखित टैस्ट में पहली और दूसरी पोजि़शन हासिल की।जब कि सीनियर लड़कियों के आल उवर मुकाबलों में भी शुभम ।ने पहली पोजि़शन हासिल की। इस के इलावा भंगड़ा और कश्मीरी नाच में भी ज्ञान ज्योति के विद्यार्थी पहली पोजि़शन और रहे। 

इस अवसर पर ज्ञान ज्योती के चेयरमैन जे.एस.बेदी ने इन कैडिटस  को बधाई दी और इसी तरह आगे भी उनकी सफलता की कामना की । चेयरमैन बेदी ने कहा कि यह ज्ञान ज्योती के लिए मान की बात है कि उनके कालेज़ का विद्यार्थी कैडिटस यह उपलब्धी हासिल करके आया हैं । इस के  साथ ही उन्होने बताया कि ज्ञान ज्योती ग्रुप के कैडिटस हर साल दिल्ली में होने वाली 15 अगस्त और 26 जनवरी की परेड में चुने जाते हैं और ज्ञान ज्योती द्वारा इन विद्यार्थियों को देश की सेवा करने के लिए फौज़ में भर्ती होने के लिए प्रेरणा देने के लिए इस तरह के कैंपों में भेजा जाता।