5 Dariya News

धरने से कांग्रेसियों को खुशी मिलती है तो हमें भी कोई हर्ज नहीं- महेश इंदर सिंह ग्रेवाल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Oct-2016

पंजाब कांग्रेस को चुनाव प्रचार के नाम पर पुतले फूंकना शोभा नहीं देता। ऐसी हरकतों से जहां एक ओर राजनीतिक वातावरण दूषित होता है वहीं इससे सांस्कृतिक परंपरा भी आहत होती है।कांग्रेस के राज्य के तमाम हल्कों में चिट्टा रावण फूंकने के कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया जताते हुए पार्टी प्रवक्ता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा है कि देश में सदियों से चली आ रही प्राचीनतम रीति रिवाजों को राजनीति से जोडऩा किसी भी कोण से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है मगर चुनाव प्रचार के लिए संस्कृति का मजाक उड़ाना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कांग्रेस के पूरा एक साल चिट्टा रावण फूंकने को मानसिक दिवालियापन बताया।मुखयमंत्री प्रकाश सिंह बादल आवास के सामने धरना देने को हास्यास्पद बताते हुए ग्रेवाल ने कहा कि अपनी इस कार्रवाई से कैप्टन अमरेंद्र आखिर साबित करना क्या चाहते हैं। चुनाव प्रचार के लिए मतदाताओं से मिलने जुलने की बजाए कैप्टन का मुखयमंत्री आवास के सामने धरना लगाना समझ से परे है। वैसे कैप्टन के इस धरने से कांग्रेसियों को अगर खुशी मिलती है तो अकालियों को इससे कोई हर्ज भी नहीं है।