5 Dariya News

बैडमिंटन : चीनी ताइपे मास्टर्स के फाइनल में सौरभ वर्मा

5 Dariya News

शंघाई (चीन) 15-Oct-2016

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने विश्व के 22वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हु जेन हाओ को मात देकर चीनी ताइपे मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट में शनिवार को हुए सेमीफाइनल में विश्व के 82वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी सौरभ ने चीनी ताइपे के हाओ को 33 मिनट के भीतर एकतरफा मुकाबले में 11-4, 11-7, 11-9 से मात दी। इससे पहले, सौरभ ने शुक्रवार को जापान के केंतो होरीउची को मात देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौरभ ने 31 मिनट के भीतर जापानी खिलाड़ी को 7-11, 11-1, 11-3, 11-7 से हरा दिया।चीनी ताइपे के हाओ ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया के चुन सांग तान को एक घंटे दो मिनट के भीतर 6-11 11-4 13-15 11-5 11-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सौरभ और हाओ के बीच अब तक चार मुकाबले हुए, जिनमें से तीन में सौरभ विजयी रहे हैं। अंतिम बार दोनों का सामना 2014 में ऑस्ट्रियन इंटरनेशनल चैलेंज में हुआ था, जिसमें सौरभ की जीत हुई थी।