5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा घरांगणा गांव के पीडि़त परिवार को 7.50 लाख रूपये की वित्तीय सहायता-गुलजार सिंह रणीके

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Oct-2016

पंजाब सरकार द्वारा आज एक अहम निर्णय लेते हुये मानसा जिला के गांव घरांगणा के उस पीडि़त परिवार को 7.50 लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी गई है जिसके नौजवान पुत्र सुखदेव सिंह पाली को बीते दिनों कत्ल कर दिया गया था।इस संबधी जानकारी देते हुये अनसुचित जाति व पिछड़ी श्रेणियां कल्याण विभाग के मंत्री गुलजार सिंह रणीके ने बताया कि इस संबधी आज विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ एक हंगामी बैठक की गई जिस के दौरान उनको आदेश दिया कि पीडि़त परिवार को 7.50 लाख रूपये वित्तीय सहायता दी जाए और साथ ही निर्देश दिये कि घोषित की गई मुआवजा राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा शीघ्र जिला प्रशासन के अकाऊट में ट्रंसफर कर दिया जाए और साथ ही जिला प्रशासन के साथ संपर्क करके यह राशि पीडि़त परिवार को पहुचाई जाए।श्री रणीके ने बताया कि सचिव कल्याण को आदेश जारी किये गये है कि वह पंजाब राज्य के समूह डीसीज और एसएसपीज को पत्र जारी करके निर्देश दे कि एससी लोगों के अधिकारों की रक्षा को यकीनी बनाया जाए साथ ही यह भी यकीनी बनाया जाए इन से किसी प्रकार की बेइंसाफी या धक्का ना हो।इस कांड की अपने स्तर पर जांच करवाने के लिए विधायक जोगिन्द्र सिंह जिंदू की अध्यक्षता में कमेटी गठित  जो इस कांड की अपने स्तर पर जांच करके रिपोर्ट पेश करेगें श्री रणीके ने कहा कि पंजाब सरकार पीडि़त परिवार के साथ है और उनको इंसाफ दिलाने में पूरी सहायता करेगी।अनुसूचित जाति व पिछड़ी श्रेणियां कल्याण विभाग के सचिव श्री कृ पा शंकर सरोज ने बताया कि मुआवजा राशि का 75 प्रतिशत 5.62 लाख रूपये जिला प्रशासन के अकाऊट में ट्रांसफर कर दिये गये है।